जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अभ्युदय कोचिंग के लिए 5 मई तक Form भरने का मौका, ऐसे होगा छात्र-छात्राओं को सेलेक्शन

चंदौली जिले में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है।
 

 जिलास्तरीय कमेटी साक्षात्कार से करेगी अभ्यार्थियों का चयन

एक बार फिर बढ़ा दी गयी है तारीख

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग की है सुविधा

 

चंदौली जिले में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। आवेदन की तिथि बढ़ाकर अब पांच मई तक कर दी गई है। आवेदन प्रक्रिया के बाद जिलास्तरीय कमेटी साक्षात्कार से अभ्यार्थियों का चयन करेगी। चयनित अभ्यार्थियों को पूरे सत्र निशुल्क कक्षाएं दी जाएंगी। 


यूपीएससी, यूपीपीसीएस, जेईई, नीट, यूपीएसएसएससी की निशुल्क कक्षाएं नियामताबाद स्थित लाल बहादुर शास्त्री पीजी कॉलेज परिसर की दो कक्षाओं में संचालित होती हैं। पिछले वर्ष लगभग 50-50 सीटों पर अभ्यार्थियों की ऑफलाइन कक्षाएं संचालित होती थी, लेकिन इस बार 100-100 सीटों पर कोचिंग की व्यवस्था की जा रही है। पहले सिर्फ ऑफलाइन ही कक्षाएं थीं, लेकिन अब ऑनलाइन है। कक्षाएं चलाने की तैयारी चल रही है। 


योजना के जिला समन्वयक मिथिलेश कुमार ने बताया कि कक्षाएं जुलाई 2025 से अप्रैल 2026 तक कक्षाएं सुबह 11:30 से शाम चार बजे तक चलेंगी। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9264940408, 7459066767 पर संपर्क किया जा सकता है। जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि कोचिंग के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाई गई, ताकि अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को इसका फायदा मिल सके।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*