जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

एडीजे ने जेल अफसरों के साथ किया जिला जेल का दौरा, जाना चंदौली के कैदियों का हाल

सचिव महोदय ने सर्वप्रथम बैरक, अस्पताल, पाठशाला व महिला बैरक का निरीक्षण किया। बैरकों में उपस्थित चंदौली के पुरुष व महिला बंदियों से उनके स्वास्थ्य, खानपान, रहन-सहन के बारे में जानकारी ली।
 

एडीजे ज्ञान प्रकाश शुक्ल का निरीक्षण

जेल अधीक्षक उमेश सिंह रहे मौजूद

बैरक-किचन-अस्पताल का जाना हाल

फ्री लीगल ऐड के बारे में दी जानकारी

 माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं माननीय प्रभारी जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंदौली के आदेशानुसार जिला कारागार वाराणसी का अपर जनपद न्यायाधीश व सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ज्ञान प्रकाश शुक्ल द्वारा निरीक्षण किया गया, जिसमें जेल अधीक्षक उमेश सिंह, जेलर बीके त्रिवेदी एवं डिप्टी जेलर रत्नप्रिया मौजूद रहीं।

ADJ visited

सचिव महोदय ने सर्वप्रथम बैरक, अस्पताल, पाठशाला व महिला बैरक का निरीक्षण किया। बैरकों में उपस्थित चंदौली के पुरुष व महिला बंदियों से उनके स्वास्थ्य, खानपान, रहन-सहन के बारे में जानकारी ली। महिला बैरक में उपस्थित महिला बंदियों के बच्चों के पढ़ाई व खाने पीने की व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली।

सचिव महोदय ने अस्पताल का निरीक्षण करते हुए बंदियों के इलाज में दवाइयों का भी निरीक्षण किया। सचिव महोदय नें बंदी दानिश उर्फ बौना से भी मुलाकात किया जो जुर्म स्वीकृति के आधार पर जुर्माना राशि जमा करने के पश्चात अपनी सजा की अवधि को पूर्ण कर रहा है।

ADJ visited

डॉक्टर को निर्देश दिये कि सभी मरीज बंदी को समय समय से दवाइयां दी जाए कोई कमी नहीं होनी चाहिए, साथ ही निरुद्ध बंदियों को फ्री लीगल एडवाइज के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने जेल अधीक्षक को निर्देशित किया कि कानून सहायता लेने वाले इच्छुक बंदियों की सूची जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में उपलब्ध कराएं, ताकि ऐसे बन्दियों को नि:शुल्क कानूनी सहायता प्रदान की जा सके।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*