जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

होली पर बिक रहे हैं ये जहरीले आइटम, आप रहें सावधान..!

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले में खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन की टीम ने मंगलवार को जीवधीपुर रामनगर व मुगलसराय में छापेमारी कर चार नमूने एकत्र किए और कई संदिग्ध चीजों की बिक्री पर लोगों को चेतावनी दी ताकि होली के त्यौहार में कोई अनर्थ न हो पाए। बताया जा रहा है कि इस छापे के दौरान एक
 
होली पर बिक रहे हैं ये जहरीले आइटम, आप रहें सावधान..!

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले में खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन की टीम ने मंगलवार को जीवधीपुर रामनगर व मुगलसराय में छापेमारी कर चार नमूने एकत्र किए और कई संदिग्ध चीजों की बिक्री पर लोगों को चेतावनी दी ताकि होली के त्यौहार में कोई अनर्थ न हो पाए।

बताया जा रहा है कि इस छापे के दौरान एक फैक्ट्री से 4641 किलो रंगीन साबुदाना, पापड़, कचरी जब्त कर सीज कर दी गई। साथ ही मुगलसराय की दो चर्चित दुकानों से सरसों तेल व पाम आयल का नमूना लिया। टीम की अचानक छापेमारी से नगर की दुकानों से शटर डाउन हो गए। लोग एक दूसरे से टीम की लोकेशन लेते रहे।

जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के निर्देश पर अभिहीत अधिकारी आरएल यादव के साथ मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी चंद्रकांत वाजपेई, खाद्य सुरक्षा अधिकारी कुमार चित्रसैन, ज्ञान प्रकाश सिंह पटेल, रमेश चंद्र, विनय शाही, नेहा त्रिपाठी दो स्थानों पर एक ही समय में छापेमारी की। टीम के कुछ लोग रामनगर के जीवधीपुर में पापड़ बनाने वाली कंपनी पहुंचे। यहां रंगीन साबुदाना, कचरी बनती मिली। टीम के सदस्यों ने मानक के अनुरूप खाद्य पदार्थ न बनने पर दो नमूने लिए और यहां 4642 किलो साबुदाना, पापड़ व रंगीन कचरी सीज कर दी। इसकी लागत 2.41 लाख बताई जा रही है।

वहीं दूसरी टीम ने जब मुगलसराय के इलाके में एक दुकान से सरसों का तेल और दूसरी दुकान से पाम आयल का नमूना लिया तो नगर में छापेमारी की खबर फैल गयी। दुकानदारों में खलबली मची तो आसपास की दुकानों के अलावा पूरे मुहल्ले की दुकानों के शटर डाउन हो गए। इससे टीम के सदस्यों को दो दुकानों से ही संतोष करना पड़ा।

जिला अभिहीत अधिकारी आरएल यादव बोले

आम जन को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो, मिलावटखोरी पर रोक लगे। इसी उद्देश्य से छापेमारी की जा रही। विभाग का यह अभियान लगातार चलेगा। जिस दुकान पर मिलावटी व लोगों के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाने वाले आइटम बेचे जाएंगे उन पर कार्रवाई तय हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*