जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली के अजय सिंह बने एनआईए में डीएसपी, लोग दे रहे हैं बधाई

अजय प्रताप सिंह अपने इलाके के काफी प्रतिष्ठित परिवार से जुड़े हैं। अजय के पिता दो बार के तोरवां ग्राम के प्रधान भी रह चुके हैं। अजय प्रताप सिंह ने अपने इस उपलब्धि का श्रेय माता, पिता रामानंद सिंह, दादा स्व. दामोदर सिंह सहित सभी गुरुजनों को दिया है।
 

सकलडीहा तहसील के तोरवा गांव के निवासी हैं अजय प्रताप सिंह

मैकेनिकल ब्रांच से बीटेक करने के बाद बने अफसर

इसके पहले इनकम टैक्स ऑफिसर पद पर हो चुके थे सेलेक्ट

चन्दौली जिले के सकलडीहा तहसील क्षेत्र अंतर्गत तोरवा गांव निवासी अजय प्रताप सिंह का एनआईए में डीएसपी पद पर चयन हुआ है।अजय के डीएसपी बनने से क्षेत्र सहित गांव में हर्ष का माहौल है। उनके घर पहुँच बधाई देने वालो का तांता लगा है। बेटे के इस उपलब्धि माता- पिता सहित परिजन खासे उत्साहित है।

आपको बता दें कि तोरवा गांव के रामानंद सिंह के पुत्र अजय सिंह बचपन से ही पढ़ने लिखने में होनहार थे। प्रारम्भिक शिक्षा इनकी गांव में ही हुई थी। तो आगे की पढ़ाई इन्होंने बाहर जाकर किया। इन्होंने बीटेक की डिग्री  मैकेनिकल ब्रांच से ली।  इन्होंने 2015 बैच के ऑल इंडिया एसएससी में 538 रैंक हासिल की थी। तब अजय का चयन इनकम टैक्स ऑफिसर पद पर हुआ। लेकिन इतने पर अजय नहीं रुके और अपनी पढ़ाई और तैयारी जारी रखी।

Ajay Singh selected DSP

बताया जा रहा है कि  2023 के मई माह में इनका चयन एनआईए के डीएसपी पद पर हुआ है। उनके सेलेक्शन से परिवार और रिश्तेदार भी प्रसन्न हैं।

 अजय प्रताप सिंह अपने इलाके के काफी प्रतिष्ठित परिवार से जुड़े हैं। अजय के पिता दो बार के तोरवां ग्राम के प्रधान भी रह चुके हैं। अजय प्रताप सिंह ने अपने इस उपलब्धि का श्रेय माता, पिता रामानंद सिंह, दादा स्व. दामोदर सिंह सहित सभी गुरुजनों को दिया है। उन्होंने बताया कि समाज व देश सेवा का भाव बचपन से ही रहा है। अब एनआईए का हिस्सा बनकर उसको पूरा करेंगे।

वहीं ग्रामीणों का कहना है कि अजय के एनआईए में चयन होने से गांव व जिले का नाम रोशन हुआ है। जिसपर हम सभी अपने आप को गौरवान्वित ममसूस कर रहे हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*