पुरुषोत्तम गांव की अंशिता अमेरिका में बनीं वैज्ञानिक, गौरवान्वित हुए गांव और परिवार के लोग
चंदौली की बेटी में लहराया अपने प्रतिभा का परचम
अमेरिका में वैज्ञानिक बनाकर दिखाई अपनी प्रतिभा
जानिए चंदौली के किस इलाके की रहने वाली है अंशिता
चंदौली जिले के कई प्रतिभाओं ने देश दुनिया में अपना नाम कमाया है। एक ऐसा ही कारनामा चंदौली जिले की एक और वैज्ञानिक ने कर दिखाया है और अमेरिका में अपने नाम का परचम फहराया है।
चंदौली जिले के पुरुषोत्तमपुर निवासी एवं राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज लखनऊ से सेवानिवृत्त प्रो. रणजीत सिंह की पुत्री अंशिता सिंह लॉस एंजिल्स स्थित कैलिफोर्निया विवि (अमेरिका) के डेविड गेफेन मेडिकल स्कूल में पूर्णकालिक पोस्ट डॉक्टोरल वैज्ञानिक पद पर नियुक्ति हुई हैं। जिससे पूरे परिवार में खुशी का माहौल दिखाई दे रहा है।
आपको बता दें कि अंशिता की उपलब्धि पर गांव एवं आसपास के लोगों में हर्ष व्याप्त हो गया है। साथ ही प्रतिष्ठित पद के लिए बेटी के सेलेक्ट होने पर क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणापद बताया। अभी कहा कि इससे अन्य बच्चों को प्रेरणा मिलेगी और चंदौली जिले के और बच्चे भी ऐसी उपलब्धि हासिल करने के लिए प्रोत्साहित होंगे।
इस संबंध में अंशिता सिंह ने केंद्रीय विद्यालय से पढ़ाई शुरू की। इसके बाद कंप्यूटर साइंस में बीटे-एमटेक, विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग से फेलोशिप, इंस्पायर फेलो, पीएचडी न्यूरो इमेजिंग में सेंटर ऑफ बायोमेडिकल रिसर्च की है। साथ ही एसजीपीजीआई लखनऊ एवं नेशनल ब्रेन रिसर्च सेंटर, मानेसर में रिसर्च एसोसिएट भी रही हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*