बिजली बिल वसूलकर कमीशन पा रही हैं समूह की महिलाएं, बिजली सखी ने वसूले 2.50 लाख
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी स्वयं सहायता समूह की महिलाएं बिजली सखी बनकर विभाग का काम आसान बनाने के साथ साथ गांव-गांव जाकर कनेक्शनधारकों से बकाया बिल वसूल रही हैं। 63 महिलाओं ने अब तक 2.50 लाख से अधिक बिजली बिल की वसूली कर विभाग के खाते में जमा कराया है। इसके बदले उन्हें तकरीबन 40 हजार रुपये कमीशन भी मिल चुके हैं। बिजली सखी कनेक्शनधारकों की समस्याओं का भी समाधान कर रही हैं।
स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार तमाम योजनाएं संचालित कर रही है। समूह की महिलाएं मास्क, ड्रेस सिलाई, पुष्टाहार तैयार कर रहीं तो कोटेदार बनकर खाद्यान्न वितरण प्रणाली को भी सुचारू बना रही हैं। सरकार ने महिलाओं को बैंक सखी, बिजली सखी की भी जिम्मेदारी सौंप दी है। जिले में 162 महिलाओं का चयन बिजली सखी के रूप में किया गया है।
उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन की तरफ से महिलाओं को बकाया बिल की वसूली के बाकायदा प्रशिक्षण भी दिया गया। फिलहाल 63 महिलाएं बिजली बिल की वसूली का काम शुरू कर चुकी हैं। महिलाओं ने धानापुर व चहनियां समेत अन्य ब्लाकों में कुल 2.50 लाख रुपये बिजली बिल की वसूली की। इसके बदले उन्हें 40 हजार रुपये कमीशन भी प्राप्त हुए। नई पहल से विभाग का काम आसान हो रहा। वहीं ग्रामीण महिलाओं को रोजगार का अवसर भी मिल रहा है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*