जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अब मीटर रीडर को कर सकते हैं बिजली बिल का भुगतान, घर पर ही मिलेगी रसीद

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के मुगलसराय कस्बे व आसपास के लोग अब घर बैठे अपने बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं। अब लोगों को मीटर रीडिंग करने गए मीटर रीडर को भुगतान करने का मौका दिया जा रहा है। उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बिजली विभाग ने यह नया कदम उठाया है। इससे
 
अब मीटर रीडर को कर सकते हैं बिजली बिल का भुगतान, घर पर ही मिलेगी रसीद

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के मुगलसराय कस्बे व आसपास के लोग अब घर बैठे अपने बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं। अब लोगों को मीटर रीडिंग करने गए मीटर रीडर को भुगतान करने का मौका दिया जा रहा है।

उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बिजली विभाग ने यह नया कदम उठाया है। इससे उपभोक्ताओं के बिल जमा करने में होने वाली समस्या का समाधान हो जाएगा।

विद्युत वितरण खंड मुगलसराय के अधिशासी अभियंता प्रवीन कुमार सिंह ने बताया कि एन-साफ्ट संस्था ने सुपरवाइजर सूरज सिंह की निगरानी में कुल 27 मीटर रीडरों की तैनाती कर दी है जो तत्काल प्रभाव से विद्युत बिल बनाने के साथ ही उपभोक्ताओं के विद्युत बिल का भुगतना प्राप्त कर उपभोक्ताओं को मौके पर ही प्राप्ति रसीद उपलब्ध कराएंगे।

अब मीटर रीडर को कर सकते हैं बिजली बिल का भुगतान, घर पर ही मिलेगी रसीद

मीटर रीडरों की पहचान के लिए विभाग की ओर से पहचान पत्र दिए गए हैं ताकि पारदर्शिता बनी रहे। उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरकार की यह पहल तत्काल प्रभाव से लागू है।

उन्होंने बताया कि पूर्वांचल में मुगलसराय को रोल माडल के रूप में प्रस्तुत कर यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है जो खंड से जुड़े 60 हजार उपभोक्ताओं तक सुलभ होगी।

अधिशासी अभियंता ने बताया कि इस सुविधा से अति व्यस्त रहने वाले उपभोक्ताओं को राहत मिलेगा। वहीं बिल जमा करने में आने वाली परेशानियों से भी छुटकारा मिल जाएगा। उन्होंने किन्हीं कारणों से बिजली का बिल नहीं बनने वाले उपभोक्ताओं से अपना विद्युत बिल अपडेट करा लेने की अपील की है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*