जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शिक्षक दिवस पर भेजिए अपने जीवन की यादगार घटना व अनुभव, जीतिए पुरस्कार

 

चंदौली जिले में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर लोग अपने अपने शिक्षकों व गुरूजन को याद करते हैं। इस दिन आप अपने शिक्षक या गुरू के किसी प्रेरक प्रसंग को लिखकर हमारे पास भेजिए, जिसने आपको कोई खास प्रेरणा दी हो या आपकी जिंदगी में कोई बड़ा बदलाव लाया हो। हम आपके अनुभव को चंदौली समाचार में प्रकाशित करेंगे और अच्छे पांच प्रेरक प्रसंगों को प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कृत करने का काम भी करेंगे। यह प्रसंग 5 सितंबर से 15 सितंबर 2021 तक लगातार प्रकाशित होते रहेंगे। 

ध्यान देने वाली बातें..

1. आप अपने अनुभव व बात को अपनी भाषा में लिखकर भेजिए। किसी और के अनुभव को कॉपी करने की जरूरत नहीं है।
2. संभव हो तो अपने साथ साथ अपने शिक्षक या गुरू तस्वीर को भी साथ में भेजिए दीजिए।
3. लिखने के साथ साथ अगर अपनी बात को दो मिनट के वीडियो में भी रिकॉर्ड करके भेजेंगे तो और बेहतर होगा। 
4. अपना नाम, पूरा पता और मोबाइल नंबर जरूर लिखें, ताकि विजेता बनने पर आपके प्रमाण पत्र भेजा जा सके।
5. इसे वाट्सएप नंबर 7355552234 पर केवल 5 व 6 सितंबर तक भेज देना है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*