जनगणना 2026 को लेकर ऐसी है तैयारी, डिजिटल माध्यम से होगी पहली बार गणना

जनगणना के पहले चरण में मकानों की सूची होगी तैयार
दूसरा चरण फरवरी 2027 से होगा शुरू
नागरिकों को मिलेगा स्व-गणना का विकल्प
भारत की अगली जनगणना दो चरणों में कराई जाएगी। जनगणना आयुक्त एवं महापंजीयक मृत्युंजय कुमार नारायण के अनुसार पहला चरण आगामी एक अप्रैल, 2026 से शुरू होगा। जिसमें मकानों की सूची और उनकी आवासीय स्थिति का विवरण दर्ज किया जाएगा। इसके लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को पत्र भेजा गया है।

पहले चरण में होगा मकान सूचीकरण
जनगणना-2026 के पहले चरण में निरीक्षकों एवं गणकों की नियुक्ति कर उन्हें कार्य सौंपा जाएगा। यह चरण मकानों की संख्या, आवासीय स्थिति और उनमें उपलब्ध सुविधाओं के विवरण को दर्ज करने पर केंद्रित होगा। इसके तहत अनाज उपभोग, पेयजल स्रोत, बिजली व्यवस्था, शौचालयों के प्रकार, स्नानगृह और रसोई की सुविधाओं के साथ-साथ खाना पकाने में प्रयुक्त ईंधन, एलपीजी/पीएनजी कनेक्शन की जानकारी ली जाएगी।

दूसरा चरण फरवरी 2027 से शुरू होगा
दूसरे चरण के तहत देशभर में जनसंख्या गणना कराई जाएगी, जो एक फरवरी 2027 से प्रारंभ होगी। इस चरण में प्रत्येक व्यक्ति की जनसांख्यिकीय, सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक जानकारी एकत्र की जाएगी। यह भारत की आजादी के बाद 8वीं और अब तक की 16वीं जनगणना होगी।
डिजिटल माध्यम से होगी पहली बार गणना
इस बार की जनगणना को पूरी तरह डिजिटल बनाने की योजना है। इसके लिए मोबाइल एप का इस्तेमाल किया जाएगा। साथ ही नागरिकों को स्व-गणना (Self Enumeration) का विकल्प भी मिलेगा, जिससे वे स्वयं अपने विवरण ऑनलाइन दर्ज कर सकेंगे। इसके लिए तीन दर्जन से अधिक प्रश्नों की सूची तैयार की गई है।
आंकड़ों के लिए 34 लाख से अधिक कर्मचारी होंगे तैनात
पूरे देश में करीब 34 लाख गणक व पर्यवेक्षक और लगभग 1.3 लाख जनगणना अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे, जो इस महाभियान को अंजाम देंगे। केंद्र सरकार राज्य और जिला प्रशासन के सहयोग से प्रशिक्षण एवं निगरानी की व्यवस्था करेगी।
जनगणना-2026 न केवल आंकड़ों का संकलन है, बल्कि यह देश की विकास योजनाओं की रीढ़ भी साबित होगी। पहली बार डिजिटल माध्यम को अपनाकर सरकार पारदर्शिता और सटीकता बढ़ाने का प्रयास कर रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*