देवरिया जिले में पहुंचे चंदौली भाजपा के ब्राह्मण नेता, परिवार की मदद के लिए आए आगे
चंदौली का ब्राह्मण समाज पंहुचा देवरिया
प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित ब्राह्मण परिवार को दी आर्थिक मदद
सरकार से मामले में जल्द न्याय की उम्मीद
उत्तरप्रदेश के देवरिया जिले के रुद्रपुर तहसील के फतेहपुर निवासी सत्यप्रकाश दूबे व उनके परिवार के पांच सदस्यों की विगत दिनों निर्गम हत्या कर दी गई थी। उनके परिजनों से आज चंदौली ब्राह्मण समाज का प्रतिनिधिमंडल देवरिया में जाकर उनके पुत्र देवेश से मिला व देवरिया नरसंहार में मारे गए ब्राह्मण समाज के मृतकों को श्रद्धांजली अर्पित करके आर्थिक सहायता प्रदान की।
इस दौरान प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने कहा कि हम सभी समाज के लोग आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। पूरा समाज परिवार के साथ पूरी तरह से सदैव तत्तपरता के साथ खड़ा है। सरकार ऐसे मामलों में गंभीर है, जल्द ही न्याय मिलेगा। ऐसा हमारा विश्वास है।
प्रतिनिधिमंडल ने सत्यप्रकाश दूबे के पुत्र देवेश को विश्वास दिलाया कि न्याय जल्द मिलेगा। हम सब आपके इस लड़ाई में आपके साथ है, जहां तक संभव होगा वहां तक लड़ाई लड़ी जायेगी।
इस दौरान सूर्यमुनी तिवारी, संजय पाण्डेय, डॉ के एन पाण्डेय, जितेंद्र पाण्डेय, अरविंद पाण्डेय, प्रमोद तिवारी, कुंज बिहारी पाण्डेय, विकास पाण्डेय, अजीत पाठक, मोनू पाण्डेय, सतीश दूबे, मधुकर उपाध्याय सहित इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*