जनपद के स्काउट-गाइडों ने बेहतर प्रदर्शन करके पाया प्रदेश में दूसरा स्थान
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
मथुरा में आयोजित प्रादेशिक कल्चरल एक्सचेंज कार्यक्रम में जनपद के स्काउट-गाइडों ने बेहतर प्रदर्शन कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम से लौटने के बाद टीम के सदस्यों का जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज में स्वागत एवं सम्मान किया गया।
जनपद के स्काउट-गाइडों ने प्रादेशिक कल्चरल एक्सचेंज कार्यक्रम मथुरा में प्रतिभाग किया था। टीम में मुख्यालय स्थित जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज एवं सकलडीहा इंटर कालेज के स्काउट एवं गाइड ने संयुक्त रूप से प्रतिभाग किया था। जिले के स्काउट-गाइडों ने वाराणसी मंडल का नेतृत्व करते हुए प्रदेश स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया। जनपदीय टीम की इस उपलब्धि पर संस्था के पदाधिकारियों ने सराहना की।
इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक डा. विनोद राय, जिला मुख्य आयुक्त श्रीकृष्ण लाल, सत्यमूर्ति ओझा, वीरेंद्र सिंह, प्रधानाचार्य रीता रानी ने टीम को भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करने का आह्वान किया। कहा कि स्काउट-गाइड के छात्रों ने मथुरा में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन किया है। टीम में जिला संगठन कमिश्नर गाइड अंजू कुमारी, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट सैयद अली अंसारी एवं ट्रेनिंग काउंसलर पूनम यादव के अलावा रोशनी विश्वकर्मा, नेहा कुमारी, सुमन, वर्षा, नंदिनी, अंचला, अनामिका, रिंकी, शुभम, शुभम कनौजिया एवं रवि प्रकाश आदि शामिल रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*