चंदौली जिले में एक साल के भीतर मेडिकल कॉलेज बनने की बात कह रहे हैं मुख्यमंत्री
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
प्रदेश के मुख्यमंत्री आगामी एक वर्ष में पीपीपी मोड में चंदौली सहित उन जिलों में एक-एक मेडिकल कॉलेज शुरू करने के लिए कह दिया है, जहां पहले से कोई मेडिकल कालेज नहीं है। इतना ही नहीं इसे एक साल के भीतर शुरू करने की बात कह गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन जिलों में एक भी मेडिकल कॉलेज नहीं है, उनके लिए एक नई नीति लाई जाएगी।
मुख्यमंत्री ने रविवार को चंदौली के अमदहा गांव में आरोग्य मेले का उद्घाटन करने के बाद नौगढ़ के देवखत गांव में जनसभा में कहा कि प्रदेश सरकार ने चंदौली के लिए एक मेडिकल कॉलेज स्वीकृत किया है। इसका शिलान्यास भी जल्द किया जाएगा।
मुख्यमंत्री आरोग्य मेला’
मुख्यमंत्री ने कहा कि हर व्यक्ति को स्वस्थ रहने का अधिकार है और शासन का यह दायित्व बनता है कि वह इस प्रकार की स्वास्थ्य सुविधा उन लोगों तक पहुंचाए। यह पहली बार हो रहा है कि हर सप्ताह प्रत्येक रविवार प्रातः 10 बजे से लेकर 02 बजे तक हर पीएचसी में ‘मुख्यमंत्री आरोग्य मेला’ का आयोजन होगा जिसमें मरीज को बिना भेदभाव आरोग्यता से संबंधित परामर्श और दवा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*