अब वैवाहिक समारोहों सिर्फ 100 लोग ही हो सकते हैं शामिल, सीएम योगी नया आदेश
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
पूरे देश व प्रदेश में कोरोना के बढ़ते असर को देखते हुए प्रदेश सरकार ने एक बार फिर सख्ती करना शुरू कर दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग के साथ ही नगर विकास विभाग भी सक्रिय हो गया है।
कोरोना संक्रमण के मामलों को एक बार फिर बढ़ते देखते हुए किसी भी समारोह में 200 व्यक्तियों के शामिल होने की छूट को एक बार फिर खत्म कर दिया गया है। अब वैवाहिक समारोहों में सिर्फ 100 लोग ही शामिल हो सकेंगे। हालांकि सीएम योगी के निर्देश बाद दिल्ली से सटे जनपदों में शनिवार से ही यह व्यवस्था लागू हो गयी है।
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अब किसी भी समारोह में अधिकतम सौ लोग ही भाग ले सकेंगे। इसका उल्लंघन करने पर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*