लावारिस व मानसिक रूप से बीमार रोगियों के बेहतर इलाज के लिए CMS की पहल
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त चिकित्सालय चंदौली के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ अरविंद कुमार सिंह ने लावारिस व मानसिक रूप से विक्षिप्त रोगियों के बेहतर इलाज के लिए उन्हें एक अच्छे स्वरूप एंबुलेंस के माध्यम से कपिलचौरा अस्पताल में भर्ती कराया है।
बताते चलें कि जनपद में मानसिक व लावारिस रूप से पाए गए रोगियों को इलाज के दौरान संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती करा कर इलाज किया जा रहा था, लेकिन उनकी हालत में सुधार न होने पर आज दीपावली के पावन अवसर के पूर्व उन लावारिस मरीजों को नए कपड़े पहनाकर और उनके बेहतर इलाज के लिए वाराणसी कपिलचौरा हॉस्पिटल में भर्ती कराने का कार्य अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ अरविंद कुमार सिंह ने किया।
उन्होंने बताया कि इन मरीजों कई महीनों से यहां इलाज चल रहा है, लेकिन इनके स्वास्थ्य में किसी प्रकार का सुधार न होने पर और ना ही इनके परिजनों द्वारा इनकी सूचना लिए जाने के कारण आज इन्हें अच्छे कपड़े पहना कर और इनकी सारी इलाज की व्यवस्था कर इन्हें कपिलचौरा हॉस्पिटल में भर्ती कराने का कार्य किया, ताकि इन बेसहारा मरीजों का बेहतर इलाज हो सके और वह स्वस्थ हो सकें।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*