जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली में सज गई हैं रंगबिरंगी राखियों की दुकान, उमड़ रहे हैं खरीदार

 

चंदौली जिले में रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर बाजार में दुकानों पर रंगबिरंगी राखियां सज गई हैं। बहनें अपने भाइयों के लिए राखियां खरीद रहीं। वहीं बाजार में बहनों के साथ आए छोटे भाई उनसे अपने पसंद की राखी खरीदवा रहे हैं। त्योहार में सिर्फ चार दिन शेष रहने पर बाजार में ग्राहकों की भीड़ बढ़ गई है। 


 दुकानदारों की मानें तो इस बार परंपरागत राखी के अलावा गुजराती और मारवाड़ी राखी की डिमांड अधिक है। छोटे बच्चे प्रचलित कार्टून के चित्र अंकित राखी पसंद कर रहे हैं, जिसमें डोरीमोन, मोटू पतलू के चित्र वाली राखी छोटे बच्चों को पसंद आ रही है।

Colorful Rakhi shop


रक्षाबंधन भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का पर्व है। त्योहार का हर भाई-बहन को बेसब्री से इंतजार रहता है क्योंकि इस दिन बहन भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं जो इस बात का प्रतीक होता है कि भाई अपनी बहन की हर परिस्थिति में रक्षा करेगा।


 इस त्योहार को आकर्षक और खास बनाने के लिए बाजार में हर बार नई-नई डिजाइन की राखियां आती हैं। इस बार भी बाजार में बच्चों के लिए कार्टून कैरेक्टर वाली राखियां खासा धूम मचा रही हैं।

Colorful Rakhi shop

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*