चंदौली जिले में कोरोना वैक्सीन को लेकर ऐसी है फूल प्रूफ तैयारी, कमिश्नर ने भी देखा-जांचा-परखा
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में कोरोना को लेकर टीकाकरण की तैयारी अंतिम चरण में पहुंच गई है। वैक्सीन कक्षों में तापमान नियंत्रित करने के लिए डिजिटल मीटर और फ्रीजर लगवा दिए गए हैं। स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय डिजिटल मीटर के जरिए टीकाकरण प्रक्रिया की निगरानी करेगा। इसके लिए सारी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया गया है।
कोरोना के टीकाकरण की तैयारियों की हकीकत जांचने के लिए मंडल के कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने सोमवार को दौरे के दौरान सीएमओ दफ्तर में बनाए गए वैक्सीन कक्ष में तैयारी देखी। बैठक में संदिग्ध मरीजों का आरटीपीसीआर टेस्ट कराने और एल-वन व एल-टू अस्पतालों में मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।
बताया जा रहा है कि कोरोना वैक्सीन को माइनस 25 डिग्री तापमान में रखना होगा। इससे अधिक तापमान होने पर वैक्सीन के खराब होने का खतरा है। इसको देखते हुए सीएमओ कार्यालय में वैक्सीन रखने के लिए अलग कक्ष बनाया गया है। यहां तापमान नियंत्रित करने के लिए डिजिटल मीटर और फ्रीजर लगाए गए हैं। कमिश्नर ने निरीक्षण के दौरान कक्षों में पहुंचकर तैयारी की पड़ताल की।
कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार कोरोना टीकाकरण होगा, लेकिन पहले से मुकम्मल तैयारी कर लें। मानक के अनुरूप सभी संसाधन उपलब्ध होने चाहिए। एन वक्त पर किसी तरह की कमी सामने आई, तो संबंधित अधिकारी-कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई तय है।
इसके बाद उन्होंने सीएमओ कार्यालय सभागार में चिकित्सा विभाग के अधिकारियों संग बैठक में कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच पर जोर दिया। कहा, कोरोना का लक्षण मिलने पर लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट जरूर कराया जाए। एल-वन व एल-टू अस्पतालों में समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। यहां भर्ती मरीजों के दवा-उपचार में किसी तरह की कमी नहीं होनी चाहिए। पौष्टिक भोजन, शुद्ध पेयजल आदि का इंतजाम हो। होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों से चिकित्सकों की टीम रोजाना बात करें। उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लें। संक्रमण को लेकर सचेत भी करते रहें। एकीकृत कोविड कंट्रोल सेंटर में आने वाली सूचनाओं व शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाना चाहिए। जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं। अधिकारी-कर्मचारी ईमानदारी से दायित्वों का निर्वहन करें।
इस दौरान आइजी विजय सिंह मीणा, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, एसपी अमित कुमार, सीएमओ डा. आरके मिश्रा, एसीएमओ डा. डीके सिंह, एडीएम अतुल कुमार आदि लोग मौजूद थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*