समय पर खुलेंगे सामुदायिक शौचालय, केयर टेकर की जानकारी होगी सार्वजनिक

अब शौचालयों पर अंकित होगा केयर टेकर का नाम और मोबाइल नंबर
सुबह और शाम नियमित समय पर खुलेंगे सामुदायिक शौचालय
ग्राम पंचायत सचिव और प्रधानों को दिए गए निर्देश
चंदौली जनपद में सामुदायिक शौचालयों में ताला लटकने की सूचनाएं प्रायः मिल रही थी। इसे विभाग ने गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। दरअसल सामुदायिक शौचालयों के संचालन की जिम्मेदारी महिला समूहों को दी गई है, जिसके लिए इन्हें हर माह भुगतान भी किया जाता है, लेकिन इसके बाद भी शौचालयों का निर्माण जिस उद्देश्य से हुआ है पूरा नहीं हो पा रहा है। ऐसे में विभाग ने शिकंजा कसते हुए न केवल सामुदायिक शौचालयों को साफ-सुथरा व क्रियाशील स्थिति में रखने बल्कि निर्धारित समय पर सुबह व शाम खुला रखने व सामुदायिक शौचालयों पर केयर टेकर का नाम, मोबाइल नंबर व खुलने का समय अंकित करने का निर्देश दिया है।

आपको बता दें कि जनपद के 734 ग्राम पंचायतों में 703 सामुदायिक शौचालयों का निर्माण किया गया है, विभागीय दावे पर विश्वास करें तो इसमें 647 क्रियाशील हैं, लेकिन क्रियाशील शौचालयों के बंद रहने व साफ सफाई नियमित रूप से नहीं होने की बात सामने आती रहती थी, जिसके बाद विभाग ने शौचालयों को सुबह व शाम नियमित रूप से उपयोग के लिए खोले जाने के लिए यह कदम उठाया है। यहीं नहीं पंचायत राज विभाग ने केयर टेकरों की निगरानी के लिए वाट्सअप ग्रुप बनाने का भी निर्णय लिया है, ताकि हर दिन की स्थिति से अवगत हो सकें। वहीं महिला समूहों को रोजगार से जोड़ने के लिए सामुदायिक शौचालयों के आसपास स्टाल लगाने की भी योजना है।

संचालकों को हर माह मिलते छह हजार रुपये
शौचालयों के संचालन, साफ- सफाई व देखरेख के लिए केयर टेकरों को हर माह छह हजार मानदेय दिया जाता है। वहीं साफ-सफाई व अन्य सामग्रियों के खरीद के लिए हर तीन माह पर तीन हजार का अतिरिक्त भुगतान किया जाता है।
इस संबंध में जिला पंचायत राज अधिकारी नीरज कुमार सिन्हा ने बताया कि सामुदायिक शौचालयों को हर दिन सुबह व शाम नियमित रूप से खुला रखना है। इसके साथ ही केयर टेकर का नाम, मोबाइल नंबर और खुलने का समय भी शौचालयों पर अंकित किया जाए। सभी ग्राम पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान को पत्र निर्गत कर निर्देश दे दिया गया है। हर हाल में इसका अनुपालन सुनिश्चित करना है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*