शुरू हुई यूपी बोर्ड की शिकायत सेल, फोन और ईमेल से भी मिलेगी सहायता
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
रिज़ल्ट जारी करने के बाद ही यूपी बोर्ड के छात्रों के लिए शिकायत सेल की शुरुआत कर दी गयी है।
यह शिकायत सेल यूपी बोर्ड के प्रयागराज स्थित हेडक्वार्टर और बाकी के पांचों रीजनल ऑफिस से चलेगा। यह सेल 28 जून से 28 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान छात्र अपने रिजल्ट से संबंधित किसी त्रुटि के लिए यहां शिकायत कर सकते हैं। शिकायत सेल में छात्र सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। सचिव नीना श्रीवास्तव ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि छात्र अपनी शिकायत कॉल करके या ईमेल से भी दर्ज करा सकते हैं।
कार्यालयों का नंबर और ईमेल आईडी-
क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज 0532-2423265 ro1allahabad@gmail.com
क्षेत्रीय कार्यालय मेरठ 0121-2660742 romeerut@gmail.com
क्षेत्रीय कार्यालय बरेली 0581-2576494 robareilly@gmail.com
क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी 0542-2509990 rovaranasi@gmail.com
क्षेत्रीय कार्यालय गोरखपुर 0551-2205271 rogorakhpur@gmail.com
मुख्यालय प्रयागराज 0532-2623182 upmsp@rediffmail.com
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*