3 से 5 जनवरी तक मनाया जाएगा संस्कृति उत्सव, कलाकारों के पास है पुरस्कार जीतने का मौका
चंदौली जिले में संस्कृति विभाग की ओर से तीन से पांच जनवरी तक संस्कृति उत्सव-2023 मनाया जाएगा । इसके माध्यम से कलाकारों एवं शास्त्रीय गायन खयाल, धूपद, उपशास्त्री गायन, लोक गायन एवं सुगम संगीत एवं लोक नृत्य के तहत प्रतिभाओं की खोज किए जाएंगे। जिले स्तर पर जीतने वाले प्रतिभागियों को लखनऊ में बुलाकर एक और प्रतियोगिता कराई जाएगी और उनको पुरस्कार दिए जाएंगे।
इन सभी कलाकारों का उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग की ओर से घोषित नियमावली के तहत जिले में पांच जनवरी से पहले सभी तहसील स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। यहां पर चीनी किए गए विजेताओं का लखनऊ में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा और वहां पर अच्छा प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कार मिलेगा। संगीत और अन्य विधाओं को प्रोत्साहित करने के लिए संस्कृति विभाग के द्वारा एक अच्छी पहल की जा रही है।
इस संबंध में संस्कृति विभाग लखनऊ के संयोजक सुधीर कुमार पांडेय ने बताया कि इसमें विजेता होने वाले कलाकारों, छात्रों, व्यक्तियों का जिले स्तर पर कार्यक्रम व प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा। जिला स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में जीतने वाले प्रतिभागी का मंडल स्तर पर प्रतिभाग किया जाएगा। इसमें विजेता प्रतिभागी को पुरस्कार राशि एवं संस्कृति विभाग से अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। इसके तहत गायन, वादन, नृत्य की प्रतियोगिता होगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*