जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बड़े काम का है दामिनी एप, बिजली गिरने के पहले देता है सूचना

मानस नगर स्थित केंद्रीय विद्यालय के परिसर में स्थित ऑडिटोरियम में डीएम निखिल टीकाराम फुंडे, एडीएम अभय कुमार पांडेय और जिला आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ प्रीति शिखा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
 

आकाशीय बिजली के बारे में लें जानकारी

सुरक्षा के लिए अपने पास रखें दामिनी एप

आपदा से बचाव के लिए जिले दिया गया प्रशिक्षण

आपदा से बचाव के लिए जिले के छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित करने के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की शुरूआत सोमवार को हुआ। मानस नगर स्थित केंद्रीय विद्यालय के परिसर में स्थित ऑडिटोरियम में डीएम निखिल टीकाराम फुंडे, एडीएम अभय कुमार पांडेय और जिला आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ प्रीति शिखा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान आकाशीय तड़ित से सुरक्षा के लिए दामिनी एप के बारे में बताया गया।


जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने प्रशिक्षण शिविर के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि प्रशासकीय एवं शैक्षणिक संस्थाओं के लिए विभिन्न आपदाओं (दैवीय, प्राकृतिक एवं मानव-जनित) से बचाव एवं सुरक्षा के लिए जन जागरूकता प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल चार हज़ार से ज्यादा प्रशिक्षु प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। दस मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षित करेंगे। जिला आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ प्रीति शिखा ने बताया कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण दो चरणों में आयोजित होगी। पहले चरण में जिले के 1025 प्राथमिक स्कूल, 3934 माध्यमिक स्कूल एवं 115 डिग्री कॉलेज सहित कुल 1864 शैक्षणिक संस्थाओं के चार हजार बच्चे प्रशिक्षित होंगे। दूसरे चरण में 1123 ग्राम प्रधान, 109 ग्राम पंचायत अधिकारी, 71 ग्राम विकास अधिकारी, 473 लेखपाल और राजस्व अधिकारी प्रशिक्षित होंगे। 

 aapada

डॉ. शिशिर रस्तोगी ने कहा कि जानकारी प्राप्त कर ही आपदा से बचाव किया जा सकता है। उन्होंने सभी प्रशिक्षर्थियों को नमो एप और आकाशीय तड़ित से सुरक्षा के लिए दामिनी एप के बारे में जानकारी दी ।

 उन्होंने प्रशिक्षणर्थियों से अपने विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में वापस जाकर और शिक्षकों एवं छात्रों को प्रशिक्षित करके जन जागृति बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रीति शिखा जिला आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ ने आपदा प्रबंधन के प्रसार और जन चेतना के कार्य में पूर्ण सहयोग और मार्गदर्शन का आश्वासन दिया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*