अश्लील गानों पर देवी-देवताओं के वेशभूषा में नृत्य करने पर लगेगा जुर्माना
भक्तिमय झांकी एसोसिएशन की बैठक में लिया गया अहम निर्णय
धार्मिक आयोजनों में देवी-देवताओं के वेष में अश्लील नृत्य पर सख्ती
नियम तोड़ने वाले कलाकारों पर लगेगा आर्थिक दंड और होगा बहिष्कार
चंदौली जिले के मुगलसराय कस्बे में भक्तिमय झांकी एसोसिएशन के पदाधिकारियों, सदस्यों व कलाकारों की संयुक्त बैठक में देवी-देवताओं के वेशभूषा में अश्लील गानों पर डांस करने वाले कलाकारों पर अर्थदंड लगाने का निर्णय लिया गया। आपको बता दें कि सोमवार को विकास नगर मोड़ पर स्थित सोनू जायसवाल के आवास पर एसोसिएशन की बैठक हुई। इसमें देवी-देवताओं के वेश में अश्लील गीतों पर डांस किए जाने पर नाराजगी जताई गई।
इस दौरान निर्णय लिया गया कि शादी समारोहों अथवा अन्य धार्मिक कार्यक्रमों में देवी-देताओं की झांकी केरूप में सजे कलाकारों द्वारा अश्लील गीतों पर नृत्य करने पर अर्थदंड लगाया जाएगा। ऐसे कलाकारों को बहिष्कृत भी किया जाएगा।
बैठक में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सिद्धार्थ केसरवानी ने कहा कि शादी समारोह व धार्मिक कार्यक्रमों में राधा-कृष्ण, शंकर पार्वती, दुर्गा, मां काली का रूप धारण कर कलाकार अश्लील गीतों पर नृत्य करते हैं।
कलाकार इसी वेश में खैनी, सिगरेट, बीड़ी, पान, तंबाकू, गुटका, शराब, बीयर आदि नशीले पदार्थों का सेवन भी करते हैं। नशीले पदार्थों का सेवन करते हुए मेकअप रूम या स्टेज पर पकड़े जाने, वीडियो या फोटो वायरल होने पर आर्थिक दंड लगाने के साथ ही झांकी कार्यक्रम से बहिष्कृत किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मंडली के मास्टरों एवं कलाकारों का प्रमाण पत्र, आई कार्ड बनाने का काम तेजी से चल रहा है। इसमें कुछ मंडली के मास्टर व कलाकार फार्म भरकर अपना प्रमाण पत्र, आई कार्ड प्राप्त भी कर चुके है।
इस दौरान बैठक में सोनू जायसवाल, लक्की माही, पंकज केशरी, आकाश, राजन, शिवम, कार्तिक, कशिश, प्रिया, संजीव, सृष्टि, अवनीश, अजय, विशाल आदि मौजूद रहे।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






