सेना भर्ती रैली डिटेल : 10 व 14 नवंबर को चंदौली जिले के युवाओं को मिलेगा मौका
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
एक नवंबर से वाराणसी में सेना भर्ती रैली आयोजित होने जा रही है। इसमें 12 जिलों के युवाओं को दमखम दिखाने का मौका मिलेगा। बुधवार को तहसीलवार कार्यक्रम जारी कर दिया है। भर्ती रैली के लिए एक लाख 18 हजार 492 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है। वाराणसी के अभ्यर्थियों की रैली 19 व 20 नवंबर को होगी। पहले दिन आजमगढ़ के अभ्यर्थी अपनी प्रतिभा दिखाएंगे।
सैन्य मुख्यालय वाराणसी के छावनी स्थित रणबांकुरे स्टेडियम में एक नवंबर से 25 नवंबर तक भर्ती रैली आयोजित की गई है। पहले दिन एक नवंबर को आजमगढ़ जिले की सगड़ी, लालगंज, बुरहानपुर व निजामाबाद तहसील के अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा। दो नवंबर को आजमगढ़, मेहनगर व फूलपुर तहसीलों के अलावा मऊ जिले के मधुबनी तहसील की भर्ती होगी। तीन को मऊ, घोसी, मोहम्दाबाद गोहना, मऊनाथ भंजन तहसीलों की भर्ती होगी।
चार नवंबर को जौनपुर के मछली शहर, जौनपुर व शाहगंज तहसील के अभ्यर्थी भाग लेंगे। पांच को जौनपुर के केराकत व बदलापुर तहसील के अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा। गाजीपुर के सैदपुर तहसील के अभ्यर्थी भी इसी दिन अपनी किस्मत आजमाएंगे। छह नवंबर को गाजीपुर के जमानियां, गाजीपुर व सेवराई तहसीलों की भर्ती होगी। सात को गाजीपुर के मुहम्दाबाद, जखनियां तहसील के अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा।
आठ को गाजीपुर के कासिमाबाद तहसील के अलावा मिर्जापुर व चुनार तहसील के युवक किस्मत आजमाएंगे। नौ को मिर्जापुर के लालगंज, मड़िहान तहसील के अलावा देवरिया, बरहज व रुद्रपुर तहसील को मौका मिलेगा। 10 नवंबर को देवरिया के भाटपार रानी सलेमपुर तहसील के अलावा चंदौली के मुगलसराय, चंदौली व नौगढ़ तहसीलों के अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। 11, 12 व 13 को देवदीपावली के मद्देनजर दौड़ स्थगित रहेगी।
14 को चंदौली के सकलडीहा के अलावा गोरखपुर की तहसीलों को शामिल किया गया है। 15 को गोरखपुर के खजनी, कैम्पियरगंज, सहजनवां व बांसगांव तहसील को मौका मिलेगा।
16 को गोरखपुर के चौरीचौरा व गोला तहसील के अलावा बलिया के रसड़ा तहसील को मौका मिलेगा। 17 को बलिया, सिकंदरपुर तहसील के अभ्यर्थी भाग्य आजमाएंगे। 18 को बेल्थरारोड, बांसडीह व बैरिया तहसील को मौका मिलेगा। 19 को वाराणसी की बारी है। इसमें राजातालाब, वाराणसी सदर तहसील के अभ्यर्थी दमखम दिखाएंगे। 20 को पिंडरा तहसील के अलावा संत रविदास नगर (भदोही) की तीनों तहसीलों के साथ सोनभद्र की सभी तहसीलों के अभ्यर्थी शामिल होंगे। 21 को 12 जिलों के उन अभ्यर्थियों को शामिल किया गया है, जिनका रजिस्ट्रेशन किन्हीं वजहों से एक से अधिक बार हो गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*