यह है चंदौली जिले में प्रशासन की अपील एवं चेतावनी, बड़े काम के हैं फोन नंबर
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि अवैध स्थानों व अड्डों से खरीदी गयी शराब मिथाईल अल्कोहल मिश्रित शराब हो सकती है, जो एक घातक जहर है और इसकी बहुत थोड़ी सी भी मात्रा पीने से व्यक्ति अन्धा हो सकता है एवं उसकी जान भी जा सकती है।
आपका जीवन अमूल्य है , इसे सस्ती शराब के चक्कर में न गवायें। इसलिए अपनी एवं अपने परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किसी भी दशा में अवैध स्थानों व अड्डों से खरीद कर शराब का सेवन न करें। यदि मदिरा का सेवन आवश्यक हो, तो अधिकृत आबकारी दुकान से ही सील लगी बोतल खरीद कर सेवन करें।
शराब खरीदते समय शीशियों पर क्यूआर कोड अवश्य देख लें। अधिकृत आबकारी दुकानों से शराब क्रय करते समय अपने मोबाइल फोन के Google Play Store से आबकारी विभाग का स्कैनर एप्प UpExciseScanner स्वयं डाउनलोड करें तथा शराब की शीशियों पर लगे क्यूआर कोड को स्कैन कर वैधता की जाँच करने के उपरान्त निर्धारित मूल्य पर ही खरीदें।
यदि आपको किसी भी प्रकार की अवैध शराब के निर्माण व बिक्री / तस्करी या निर्धारित मूल्य से अधिक पर मदिरा की बिक्री की सूचना प्राप्त होती है, तो निम्न मोबाइल नम्बरों पर सूचना दे सकते हैं…इसमें आपकी पहचान गुप्त रखी जायेगी ।
1 – जितेन्द्र कुमार सिंह , जिला आबकारी अधिकारी चंदौली। 9454465611
2 – ज्ञान प्रताप सिंह , आबकारी निरीक्षक , क्षेत्र – 1 सदर चन्दौली 9454466173
3 – ओंकार नाथ सिंह, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र -2 चकिया . चन्दौली 9454466174
4 – गौरव सिंह, आबकारी निरीक्षक , क्षेत्र -3 सकलडीहा चन्दौली 9454466175
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*