जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

किसानों की मदद करेगा विभाग, कीटों-रोगों जैसी समस्याओं का घर बैठे निजात

किसानों भाईयों को समस्या लिखते समय अपना नाम, मोबाइल नंबर व पूरा पता अंकित करते हुए कीटों व रोगों के बारे में फोटो सहित जानकारी उपलब्ध करानी होगी।
 

सहभागी फसल निगरानी एवं निदान प्रणाली

घर बैठे मोबाईल पर पाएं कीट-रोग समस्याओं का समाधान

इन दो नंबरों पर भेजना होगा मोबाइल से मैसेज

चंदौली जिले के जिला कृषि रक्षा अधिकारी विनोद कुमार यादव ने बताया कि किसान भाइयों प्रति वर्ष फसलों में कीट एवं व्याधियों के चलते 15 प्रतिशत से 20 प्रतिशत का नुकसान हो जाता है। अतः किसान भाइयों की मदद के लिए कृषि विभाग उत्तर प्रदेश की ओर से किसानों के लिये कृषि रक्षा से सम्बन्धित हाइटेक सुविधा का शुभारम्भ किया गया है।

इसके लिए किसानों को फसलों में कीट, रोग, खरपतवार या भण्डारण, जैविक कीट नियंत्रण विधा इत्यादि समस्या से निजात पाने के लिये शासन की ओर से दो मोबाइल नम्बर- 9452247111 या 9452257111 पर whatsapp कर विभाग को सूचित करना होगा, इसके बाद उन्हे दो दिन के अन्दर SMS के जरिये रोगों व कीटों समस्या के समाधान की जानकारी मिल जायेगी।

किसानों भाईयों को समस्या लिखते समय अपना नाम, मोबाइल नंबर व पूरा पता अंकित करते हुए कीटों व रोगों के बारे में फोटो सहित जानकारी उपलब्ध करानी होगी। इसके अलावा किसान भाई upagricultur.com पर भी सहभागी फसल निगरानी एवं निदान प्रणाली को खोलकर अपनी समस्या को देख भी सकते हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*