जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गायब हो फोन तो थाने में लिखाएं FIR, CEIR पोर्टल खोजेगा आपका गायब फोन

शिविर पुलिस लाइन के नवीन सभागार में आयोजित मोबाइल वितरण कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनंत चन्द्रशेखर ने प्रेस वार्ता के दौरान एक जानकारी दी।
 

गुम या चोरी हुए मोबाइल की शिकायत दर्ज करना हुआ आसान

एडिशनल एसपी बोले - CEIR पोर्टल को पूरी तरह सक्रिय

जिले के सभी थाना इलाकों में पोर्टल पर दर्ज हो जाएगी शिकायत

चंदौली जिले के एडिशनल एसपी ने जानकारी दी है कि जनपद के सभी थानों में नेशनल पोर्टल CEIR को पूरी तरह सक्रिय कर दिया गया है। उन्होंने जिले के नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी का मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस गुम हो जाता है या चोरी हो जाता है, तो वह तुरंत अपने नजदीकी थाना में संपर्क करें। वहां तैनात पुलिसकर्मी CEIR पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराने में पूरी मदद करेंगे।

आपको बता दें किशिविर पुलिस लाइन के नवीन सभागार में आयोजित मोबाइल वितरण कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनंत चन्द्रशेखर ने प्रेस वार्ता के दौरान एक जानकारी दी। कहां की अब लोगों को गुमशुदा मोबाइल की शिकायत के लिए मुख्यालय तक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि यह सुविधा अब स्थानीय थाना स्तर पर उपलब्ध है। CEIR पोर्टल पर मोबाइल का IMEI नंबर दर्ज होते ही जैसे ही कोई नई सिम उस मोबाइल में डाली जाती है, पुलिस को उसकी जानकारी मिल जाती है। इसके बाद पुलिस उस व्यक्ति से संपर्क करती है जिसने मोबाइल इस्तेमाल करना शुरू किया है। मोबाइल को बरामद कर, मालिक को सौंपा जाता है।

एडिशनल एसपी अनंत चंद्रशेखर ने बताया कि पुलिस इस प्रक्रिया में लगातार मेहनत कर रही है, जिससे मोबाइल चोरी की घटनाओं पर लगाम लग सके और लोगों को जल्द से जल्द उनका मोबाइल वापस मिल सके।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*