हज यात्रा 2022 के लिए करिए तैयारी, ऐसे भरिए अपना ऑनलाइन फॉर्म
हज यात्रा 2022 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू
31 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन करे
चंदौली जिले में भी हज यात्रा 2022 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस यात्रा में जाने के इच्छुक लोग 31 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। हज कमेटी आफ इंडिया ने हज एक्शन प्लान 2022 जारी कर दिया है। इसके लिए बीते सोमवार से इसके लिए आवेदन आने का काम भी शुरू हो गया है।
कहा जा रहा है कि कोरोना के खतरे के साथ साथ अन्य कारणों से इस बार 65 वर्ष की आयु से ऊपर के आजमीन मक्का की यात्रा नहीं कर सकेंगे। जो आवेदन होंगे भी वे निरस्त कर दिए जाएंगे। यात्रा के लिए एक माह पहले कोरोना रोधी टीके की दोनों डोज लगवाना जरूरी है। साथ ही आवेदकों के पासपोर्ट की वैधता 31 दिसंबर 2022 तक होनी चाहिए।
बगैर महरम के हज पर जाने वाली 45 से 65 वर्ष तक की महिलाएं 4 से 5 के समूह में आवेदन कर सकेंगी।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर ने बताया सऊदी अरब सरकार से हज के लिए अंतिम गाइडलाइन आने तक आवेदन फार्म अस्थायी माने जाएंगे। अभी हज यात्रियों के मक्का व मदीना में ठहरने के लिए होटलों के चयन करने की तिथि की घोषणा नहीं की गई है। इस बार एक कवर नंबर पर पांच लोग आवेदन कर सकते हैं। हज कमेटी डाट जीओवी डाट इन पर पर आवेदन होगा।
सरकार ने यात्रा के लिए एक मोबाइल एप तैयार किया है। एप के जरिए भी आवेदन जा सकेगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*