कोविड टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य कर्मियों की बन रही सूची, आगे की योजना हो रही तैयार
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में कोविड-19 की रोकथाम संबंधी टीकाकरण के लिए अग्रिम तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। टीका (वैक्सीन) आने के बाद सबसे पहले सरकारी और निजी चिकित्सालय में कार्यरत तकनीकी और गैर तकनीकी स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए सूची तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। हाल ही में चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने पत्र जारी कर चंदौली सहित प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को इस बारे में निर्देशित किया था |
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के मिश्रा ने कहा कि शासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 टीका के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं जिसके मद्देनजर सरकारी और निजी अस्पतालों में कार्यरत कर्मचारियों की सूची तैयार की जा रही है, क्योंकि इनमें कोविड-19 संक्रमण के प्रभाव की संभावना सबसे अधिक बनी रहती है ।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रशासन/कोविड के नोडल अधिकारी डॉ. डी के सिंह ने बताया कि कोविड-19 टीका के लिए सरकारी और छोटे-बड़े निजी अस्पताल के समस्त स्वास्थ्य कर्मियों की सूची तैयार करने के निर्देश दिये जा रहे हैं। समस्त अधीक्षक/प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों व निजी अस्पतालों के संचालकों को भी निर्देश जारी किए जा रहें हैं।
डॉ सिंह ने बताया कि समस्त मेडिकल पैरामेडिकल स्टाफ की सूची में नियमित कर्मचारियों के अलावा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मचारी भी शामिल होंगे। जनपद में राज्य और मंडल स्तरीय कार्यालयों में कार्यरत विभागीय कर्मचारियों समेत सरकारी एवं निजी मेडिकल कॉलेज पैरामेडिकल कॉलेज विद्यार्थियों और निजी अस्पतालों के समस्त स्टाफ की सूची तैयार की जा रही है। संकलित की गयी समस्त सूचियों को कोविड वैक्सीनेशन बेनिफिशियरी मैनेजमेंट सिस्टम (सीवीबीएमएस) पर अपडेट किया जाएगा । जब टीका आएगा तो सूची के अनुसार टीकाकरण किया जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*