देखिये वीडियो : नए अंदाज में राघवेंद्र कुमार द्वारा हेलमेट का प्रचार
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
इस वर्ष सड़क दुर्घटना से सत्र 2020 में होने वाली मौत को रोकने का प्रयास देश के सभी माता-पिता को जागरूक करके किया जा रहा है। भारत में प्रतिवर्ष डेढ़ लाख लोगों की मौत एक्सीडेंट से होती है। जिसमें 50 हजार वैसे बच्चों की मौत होती है, जो अपने माता-पिता के घर का चिराग होते हैं, जो 2020 में फिर से डेढ़ लाख लोगों की मौत होगी और हजारों घरों के चिराग बुझ जाएंगे। इसी को रोकने प्रयास किया जा रहा है।
इस बार भारत के हर मां को यह संदेश देना चाहते हैं कि भविष्य में दुर्घटना होने से पहले सभी माता-पिता अपने चिराग की स्वयं रक्षा जागरूकता का शपथ देकर जागरूक कराने का प्रयास किया जायेगा, क्योंकि सड़क दुर्घटना एक महामारी जैसी विशाल समस्या से भारत जुझ रहा है। आज देश में सभी लोगों की जरूरत है जागरूक होने की ताकि इस समस्या पर भारत की जीत हो सके।
इस सम्बन्ध में हेलमेट की शव यात्रा पुराने हेलमेट और बच्चों के पुराने झोले के साथ निकाली जायेगी जो ग्रेटर नोएडा से पदयात्रा चालू होगी जो 14 फरवरी सुबह 11:00 बजे से ग्रेटर नोएडा के सभी स्कूल से होते हुए नॉलेज पार्क से नोएडा निकलेगी । नोएडा से फिर दिल्ली इंडिया गेट 16 फरवरी को पहुंचेगी यह पदयात्रा इंडिया गेट के बाद सीधे श्मशान घाट जाकर समाप्त होगी।
आज हम इस समस्या से निजात के लिए समाज के अंदर और सरकार के प्रति एक आवाज उठाई है। जो हर घर के चिराग को बुझने से बचाया जा सके। जिसका हम लोग समाधान प्रयास से ही गार्जियन स्कूल, कॉलेज और सरकार को जागरूक करना चाहते हैं। भारत के अंदर 4 साल से ऊपर के बच्चों को स्कूल में दाखिले के वक्त एक नए हेलमेट देने का नियम लागू करें और सरकार प्रतिवर्ष स्कूलों में चेंज होने वाली पुस्तकों पर लगाम लगाए। जो खर्च होने वाली राशि कॉपी किताब पर होती है। उस पैसे से माता-पिता अपने बच्चे की सड़क दुर्घटना का बीमा कर सकते हैं,और बच्चे को हेलमेट भी दे सकते हैं। और यही सोशल भावना उन बच्चों में देश के प्रति जागरूक करना है।
जो भी समाज को साक्षर करने का सही तरीका है और किसी जरूरतमंद बच्चे की अपनी पढ़ी हुई। पुस्तक का योगदान देकर भारत को सौ प्रतिशत साक्षर करने में इस मुहीम से जुडकर कर सकता है।
वही पर यह भी बताया गया कि जो लोग भी इस 3 दिन हेलमेट की शव यात्रा अभियान में भाग लेंगे उन्हें 5 लाख का बीमा एक सर्टिफिकेट और एक हेलमेट दिया जाएगा। 10 तारीख तक अपना डिटेल इस 8510006477(हेलमेट मैन राघवेंद्र कुमार) नंबर पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*