काबिल-ए-तारीफ : इकबाल अहमद राजू ने राम मंदिर के लिए दिया 21 हजार रुपए का दान
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के मुगलसराय कस्बे के रहने वाले इकबाल अहमद राजू हवारी ने गंगा जमुनी तहजीब का परिचय देते हुए श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए 21 हजार रुपये का सहयोग दिया है।
बताया जा रहा है कि इकबाल अहमद राजू ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारी को अलीनगर स्थित एक लान में चेक सौंपा। मुस्लिम कौम के इस कार्य को सभी ने सराहना की।
इस मौके पर इकबाल ने कहा कि हम सब राम रहीम के देश में पैदा हुए हैं। यहां पूरे भारत में हर धर्मों का सम्मान है। हमें एक दूसरे के धर्मों का सम्मान व सहयोग करना चाहिए। इससे भाई चारा बढ़ता है और देश व समाज का उत्थान होता है।
संघ से जिला प्रचारक जगदीश ने कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व की बात है कि राममंदिर निर्माण में सहयोग करने का मौका मिला है।
इस मौके पर विश्व हिदू परिषद से चंदमोहन, शाहिद हाशमी, एसके उरूज हैदर, मोहम्मद कामिल शाह, अल्ताफ आलम, सरफराज खां, सेराज फारूकी, सलमान उपस्थित थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*