चंदौली जिले में रोजगार देने के लिए आ रही हैं कई कंपनियां, 6 से 25 हजार तक की नौकरी पाने का मौका
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में कोरोना काल में युवाओं को रोजगार दिलाने की कवायद की जा रही है। सेवायोजन विभाग की ओर से 29 दिसंबर को रेवसा आइटीआइ कालेज में रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। इसमें जिले के पंजीकृत युवाओं को साक्षात्कार के जरिए विभिन्न कंपनियों में नौकरी दिलाई जाएगी। उन्हें योग्यता के आधार पर छह से 25 हजार तक सैलरी मिलेगी।
बताते चले कि वैश्विक महामारी के दौर में युवाओं को नौकरी व स्वरोजगार से जोड़ने पर शासन का जोर है। सरकार युवाओं को नौकरी दिलाने के साथ ही स्वरोजगार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने पर जोर दे रही है। रोजगार सहायता व उद्योग के साथ ही जिले के 41 विभाग इस कार्य में लगे हुए हैं। उन्हें बेरोजगारों का डाटा तैयार करने के साथ ही रोजगार के अवसर तलाशने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसी क्रम में सेवायोजन विभाग की ओर से रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। क्षेत्र के रेवसा स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 29 दिसंबर को सुबह 10 बजे से रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। सेवा मित्र पोर्टल पर पंजीकरण कराने वाले 18 से 40 वर्ष की आयु वाले अभ्यर्थियों में इसमें शामिल होने का मौका मिलेगा।
विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों की ओर से साक्षात्कार के बाद योग्यता के आधार पर नौकरी के लिए युवाओं का चयन किया जाएगा। वेतनमान छह से 25 हजार तक निर्धारित किया गया है। प्रभारी जिला रोजगार सहायता अधिकारी सत्यजीत ने बताया कि रोजगार मेला में कोरोना को लेकर विशेष सतर्कता बरती जाएगी। ऐसे में अभ्यर्थी मास्क व सैनिटाइजर लेकर आएं। आयोजन स्थल पर दो गज की दूरी के मानक का पालन करना होगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*