सराहनीय पहल : जॉन डीवि कान्वेंट स्कूल नहीं लेगा तीन महीने की फीस
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के कमालपुर इलाके में स्थित जॉन डीवि कान्वेंट स्कूल ने वैश्विक महामारी को देखते हुए बच्चों के तीन माह का फीस माफकर जनपद में सराहनीय कार्य किया है।
विद्यालय प्रशासन ने बताया है कि अप्रैल, मई व जून सहित तीन माह की फीस नहीं लेने का निर्णय किया गया है ताकि बच्चों के अभिभावकों को काफी सहूलियत हो। कहा जा रहा है कि इससे जनपद के अन्य विद्यालयों को भी सीख लेने की जरूरत है।
आज देश कोरोना वायरस से जूझ रहा है। जनपद में लॉकडाउन होने से मध्यमवर्गीय परिवार को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसमें जान डीवि कान्वेंट स्कूल ने तीन माह का फीस माफकर कोरोना काल में लोगों को राहत देने की सोचा है। इससे अभिभावकों को अप्रैल ,मई व जून माह फीस माफी होने से काफी सहूलियत मिल जाएगी।
विद्यालय के डायरेक्टर गुलशन अग्रहरी ने कहा कि देश वैश्विक महामारी से लड़ने का काम कर रहा है। इसमें मध्यम वर्गीय परिवार को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके लिए विद्यालय प्रशासन अभिभावकों से तीन माह अप्रैल, मई व जून माह का फीस न लेने का निर्णय लिया है। इससे अभिभावकों को काफी राहत मिल जाएगी। विद्यालय परिवार इस संकट की घड़ी में अभिभावकों के सहयोग में खड़ा है। ताकि कोरोना वायरस की जंग को हम सभी मिलकर जीत सके। इस मौके पर प्रबंधक संजय अग्रहरी, प्रधानाचार्य मुकेश शर्मा, ममता सिंह, धनंजय मौर्य, मंजीत गुप्ता, ओमकार सिंह, आनन्द कुमार आदि रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*