भारतीय सेना में भर्ती होकर देश सेवा की इच्छा रखने वाले युवाओं को सेना भर्ती का मौका दे रही है। उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल इलाके में 12 जनपदों के लिए सेना भर्ती रैली आयोजित की जा रही है, जिसमें इन जिलों के 10वीं और 12वीं पास अभ्यर्थी आवेदन करके शामिल हो सकते हैं।
बताया जा रहा है कि इस सेना भर्ती में वाराणसी, आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र, देवरिया, चंदौली, गोरखपुर, बलिया, भदोही जिला शामिल हैं, जिसके अभ्यर्थी इसमें शामिल हो सकते हैं।
इसके लिए आपको भारतीय सेना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन पत्र भरना है, क्योंकि निर्धारित तारीख के बाद किसी भी अभ्यर्थी का फार्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसके लिए आप www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर लॉग इन कर सकते हैं और निर्धारित आवेदन पत्र को उसी तरीके से भरकर रैली में शामिल हो सकते हैं।
आपको बता दें कि इस सेना भर्ती के लिए 8 जुलाई 2021 से ही आवेदन पत्र भरे जा रहे हैं। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अब तक अपना आवेदन पत्र नहीं भरा है, वह ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।
जानकारी के अनुसार सेना की ओर से प्रस्तावित रैली की तारीख 6 से 30 सितंबर तक रखी गई है। देश में 21 माह बाद सेना भर्ती की प्रक्रिया एक बार फिर से शुरू की जा रही है जिसे 2020 में कोरोना जैसी महामारी के कारण रोक दिया गया था और युवाओं का रजिस्ट्रेशन भी नहीं हो सका था।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*