जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कीर्ति से कीर्तिमान रचने का मौका 6 मई से, पांच खेलों में प्रतिभा दिखाने का मौका

एथलेटिक्स विधा के लिए खिलाड़ियों का एथलेटिक्स इवेंट के अनुसार 60 मीटर, 600 मीटर दौड़, लंबी कूद, उंची कूद, शाटपुट स्टैंडिंग तथा क्रिकेट बाल थ्रो का परीक्षण किया जाएगा।
 

खेलो इंडिया राइजिंग टैलेंट आइडेंटिफिकेशन कार्यक्रम

इन खेलों के लिए बीएचयू में 4 दिनों का कैंप

9 से 18 वर्ष तक के खिलाड़ियों का चयन

चंदौली जिले में महत्वाकांक्षी योजना खेलो इंडिया राइजिंग टैलेंट आइडेंटिफिकेशन (कीर्ति) के लिए पांच खेलों के लिए 9 से 18 वर्ष तक के खिलाड़ियों का चयन छह से 10 मई को बीएचयू के एंफीथियेटर खेल मैदान में सुबह सात से एक बजे तक होगा। भारतीय खेल प्राधिकरण वाराणसी केंद्र की ओर से आयोजित चयन प्रक्रिया में पूर्वाचंल के एथलेटिक्स, तीरंदाजी, फुटबाल, कबड्डी व खो-खो के खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं।

आपको बता दें कि केंद्र प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि इस दो लाख से अधिक खिलाड़ियों की प्रतिभा की पहचान के लिए चयन परीक्षण में खिलाड़ियों का शारीरिक और कौशल दक्षता परीक्षण किया जाएगा।

बताते चलें कि शारीरिक परीक्षण में लंबाई, वजन परीक्षण के बाद खिलाड़ी के लचीलेपन को मापने के लिए सीट एंड रिच, खिलाड़ी की शक्ति मापने के लिए स्टैडिंग वर्टिकल जंप एवं स्टैंडिंग ब्राड जंप, खिलाड़ी की गति को नापने के लिए 30 मीटर स्टेडिंग स्टार्ट टेस्ट, पीठ की गतिशील शक्ति नापने के लिए बैकवर्ड ओवरहेड मेडीसिन बाल थ्रो, खिलाड़ी की चपलता नापने के लिए 4 गुना 10 मीटर शटल रन, खिलाड़ी के पेट की शक्ति नापने के लिए सीट अप्स और खिलाड़ी के फेफड़े व हृदय की क्षमता नापने के लिए 12 वर्ष से कम खिलाड़ियों का 800 मीटर व 12 वर्ष से अधिक के खिलाड़ियों के लिए 1600 मीटर दौड़ कराकर का टेस्ट लिया जाएगा।

एथलेटिक्स विधा के लिए खिलाड़ियों का एथलेटिक्स इवेंट के अनुसार 60 मीटर, 600 मीटर दौड़, लंबी कूद, उंची कूद, शाटपुट स्टैंडिंग तथा क्रिकेट बाल थ्रो का परीक्षण किया जाएगा। खो-खो खिलाड़ियों का जिग-जैग रन तथा खेल के दौरान उनके द्वारा अर्जित किए गए अंक के आधार पर परीक्षण किया जाएगा।

कबड्डी में फुटवर्क, हैंड टच, टो टच, कैचिंग एबिलिटी का परीक्षण कर अंक प्रदान किया जाएगा। तीरंदाजी के खिलाड़ियों में टी-स्टांस व 20 और 30 मीटर के स्कोर के आधार पर अंक प्रदान किया जाएगा।

फुटबाल के खिलाड़ियों में आक्रामक क्षमता नापने के लिए रिसिविंग, ड्रिवलिंग तथा रक्षात्मक क्षमता नापने के लिए टेक्निक व इंटरसेप्सन तथा वन टू वन कराकर नापा जाएगा। टेक्निक में पासिंग, शूटिंग, टेक्निक का परीक्षण किया जाएगा।

फुटबाल के खिलाड़ियों की मनःस्थिति नापने के लिए नेतृत्व एवं संवाद को क्षमता का मापन होगा। चयन परीक्षण में प्रतिभाग करने के इच्छुक खिलाड़ी काशी हिंदू विश्वविद्यालय के एंफीथियेटर खेल मैदान में प्राधिकरण के अधिकारियों से मौके पर संपर्क कर पंजीकरण करा सकते हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*