जानिए आरोग्य सेतु एप क्या है इसे install करना क्यों आवश्यक है
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
आप में से बहुतों ने इनस्टॉल किया
पर आपको लगा कि बकवास है।
इसे आपने uninstall भी कर दिया होगा।
मैंने भी दो तीन बार install किया फिर हटा दिया
पर मोदी जी ने फिर से बोला तो सोचना पड़ा
ये जरूर कोई बहुत बड़ी चीज है।
आप भी फिर से आरोग्य सेतु एप को install कीजिए
मोदी जी ने चार बार आपसे निवेदन किया है।
https://play.google.com/store/apps/details?id=nic.goi.aarogyasetu&hl=en_IN
अब जानिए..
यह एप्प आपसे कुछ पूछता है जैसे कि क्या आपको खांसी है
बुखार है
सांस लेने में परेशानी है
निश्चित है आप लिखेंगे
नहीं है।
उसके बाद आप ग्रीन जोन में दिखते होंगे
आपको लगता होगा
इस एप्प में कुछ है ही नहीं
पूरा बकवास है।
यह एप्प ब्लू टूथ और लोकेशन को ऑन रखने को कहता है
आप always on रखिये।
जब भी आप किसी भीड़ भाड़ वाली जगह पर जाते हैं
यह एप्प ब्लू टूथ से आस पास के मोबाइल से संदेश लेता देता रहता है
जब आप किसी के पास खड़े हैं तो आप भी ग्रीन जोन के हैं
पास खड़ा व्यक्ति भी ग्रीन जोन वाला नार्मल व्यक्ति ही है
पर अगर वह व्यक्ति आज से 10 दिनों बाद किसी कारण से कोरोना पॉजिटिव हो जाएगा
तो यह एप्प आपको तुरंत alert कर देगा
और आपका ग्रीन कलर बदल कर ऑरेंज या पीला हो जाएगा
यह कहेगा
आप दूध लेने आज से 10 दिन पहले डेयरी पर गए थे
वह व्यक्ति जो नीले शर्ट वाला था
वह अब कोरोना पॉजिटिव है
यानी 10 दिन पहले उसे छिपा हुआ संक्रमण था जो अब साफ साफ दिखने लगा है
अब आप तुरंत अपनी जांच कराइए
साथ ही यह एप्प उन सभी व्यक्तियों को सूचना दे देगा
आप सभी लोग उस आदमी के चलते danger zone में आ गए हैं।
तुरंत जांच कराइये
सबकी लोकेशन ऑन रहने से उन सभी की मूवमेंट भी पता चलेगी
और कोरोना से लड़ना आसान होगा
आप इस पोस्ट को व्हाट्सएप्प पर भेजिए
लोगों को समझाइए
जिस दिन करोड़ों लोग इसे install कर लेंगे
यह आपके किसी भी ऑरेंज जोन के व्यक्ति के पास जाते ही रिंग करने लगेगा
यह आपको हॉट स्पॉट की सूचना अलार्म से दे देगा
ताकि आप रास्ता बदल लें.
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*