यूपी पंचायत चुनाव 2020 लड़ने वालों के लिए बड़े काम की है खबर, बड़े बदलाव के साथ चुनाव की योजना
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
यूपी पंचायत चुनाव 2020 के लिए तैयारियों को देखते हुए तरह तरह की चर्चाएं भी हो रही हैं। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बड़ा बदलाव करने की तैयारी में दिख रही योगी आदित्यनाथ सरकार की योजना से कई लोगों की आशाओं पर पानी फिर सकता है।
ऐसा माना जा रहा है कि कम से कम 8वीं या इंटर पास और दो से ज्यादा बच्चे हैं तो ऐसे लोगों की उम्मीदवारी पहले ही खत्म हो जाएगी। यूपी पंचायत चुनाव 2020 लड़ने का ख्वाब देख रहे लोगों के लिए योगी सरकार के सूत्रों से जानकारी मिलने लगी है। इससे ऐसे लोगों में हताशा देखी जा रही है और वे नए विकल्प की तलाश कर रहे हैं।
कहा जा रहा है कि यह व्यवस्था त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत) में लागू होगी। योगी आदित्यनाथ सरकार आगामी पंचायत चुनावों में महिला और आरक्षित वर्ग के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 8वीं पास शैक्षिक तय कर सकती है। साथ ही दो से ज्यादा बच्चे वालों (Two Children Policy) की उम्मीदवारी को पंचायत चुनाव में अयोग्य घोषित किया जा सकता है। हालांकि, विपक्षी दलों के विरोध के बीच इस पर अंतिम फैसला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेना है। राजस्थान, हरियाणा और उत्तराखंड जैसे राज्य पहले ही इस मॉडल को सफलतापूर्वक लागू कर चुके हैं।
25 दिसंबर को उत्तर प्रदेश में ग्राम प्रधान समेत सभी पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल खत्म हो रहा है। ऐसे में पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। हालांकि, कोरोना महामारी के चलते योगी सरकार अगले वर्ष जून माह (June 2021) तक पंचायत चुनाव करा सकती है। इस दौरान प्रदेश में ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के चुनावों को लेकर यूपी सरकार उम्मीदवारी को लेकर बड़े बदलाव कर सकती है।
..तो नहीं लड़ पाएंगे पंचायत चुनाव
आगामी पंचायत चुनाव में दो से ज्यादा बच्चों वाले दावेदारों को भी झटका लग सकता है। सूत्रों की मानें तो अगले पंचायत चुनाव में यह व्यवस्था लागू हो जाएगी। जनसंख्या नियंत्रण की दिशा में यह फैसला सरकार का एक बड़ा कदम होगा।
अब अनपढ़ नहीं बनेंगे ग्राम प्रधान
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पंचायत चुनाव को लेकर बड़ा कदम उठाने जा रही है। इसके तहत आगामी पंचायत चुनावों में उम्मीदवारों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता तय करने की तैयारी है। चाहे वह महिला हो या फिर आरक्षित वर्ग का उम्मीदवार सभी को आठवीं पास होना जरूरी होगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*