जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

टिकट लेने व यात्रा का दिन तय करने से पहले पढ़ें ये खबर, नहीं चलेंगी ये ट्रेनें

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show पूरे उत्तर भारत में लगातार बढ़ती ठंड से जहां लोग कांप रहे हैं, तो वहीं कोहरे ने दर्जनों ट्रेनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लगने लगा है। कई जगहों पर कोहरे के बड़े के कारण कई ट्रेनें या तो रद्द हैं या फिर उनकी दूरी कम करने की योजना बनायी गयी है। कहा जा रहा
 
टिकट लेने व यात्रा का दिन तय करने से पहले पढ़ें ये खबर, नहीं चलेंगी ये ट्रेनें

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

पूरे उत्तर भारत में लगातार बढ़ती ठंड से जहां लोग कांप रहे हैं, तो वहीं कोहरे ने दर्जनों ट्रेनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लगने लगा है। कई जगहों पर कोहरे के बड़े के कारण कई ट्रेनें या तो रद्द हैं या फिर उनकी दूरी कम करने की योजना बनायी गयी है।

कहा जा रहा है कि ट्रेनों की धीमी पड़ती रफ्तार से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही इस कंपकपाती ठंड में यात्रियों का ट्रेन का घंटों इंतजार करने में बुरा हाल होता जा रहा है। वहीं यात्री ठंड से बचने के लिए कंबल का सहारा लेकर ट्रेन आने का इंतजार कर रहे हैं।

टिकट लेने व यात्रा का दिन तय करने से पहले पढ़ें ये खबर, नहीं चलेंगी ये ट्रेनें

पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा एवं संरक्षित परिचालन के लिए 16 दिसंबर से 31 जनवरी के बीच तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें रद्द कर दी गई है। प्रतिदिन चलाई जाने वाली आठ जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी कर दी गई है।

रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि कोहरे के कारण ट्रेनों के देर होने से होने वाली परेशानी से बचने के लिए ट्रेन रद्द की गई हैं। वहीं, दूसरी तरफ रोज चलने वाली ट्रेनों के परिचालन के दिन अलग दिन में रद किए गए हैं।

16 दिसंबर से 31 जनवरी के बीच पूर्णत: रद्द स्पेशल ट्रेनें

ट्रेन कहां से कहां तक कब से कब तक रद

03483 मालदा टाउन-नई दिल्ली 16 दिसंबर से 31 जनवरी

03484 नई दिल्ली-मालदा टाउन 18 दिसंबर से दो फरवरी

03413 मालदा टाउन-नई दिल्ली 17 दिसंबर से 30 जनवरी

03414 नई दिल्ली-मालदा टाउन 19 दिसंबर से एक फरवरी

02987 सियालदह-अजमेर 17 दिसंबर से एक फरवरी

02988 अजमेर-सियालदह 16 दिसंबर से 31 जनवरी

इन ट्रेनों के परिचालन के दिन किए गए कम

ट्रेन कहां से कहां तक रद…. दिन (प्रारंभिक स्टेशन से)

02023 हावड़ा-पटना स्पेशल…. गुरुवार को

02024 पटना-हावड़ा स्पेशल….. गुरुवार को

02391 राजगीर-नई दिल्ली स्पेशल….. सोमवार को

02392 नई दिल्ली-राजगीर स्पेशल….. मंगलवार को

02393 राजेंद्र नगर-नई दिल्ली स्पेशल….. बुधवार को

02394 नई दिल्ली-राजेंद्रनगर स्पेशल….. गुरुवार को

02553 सहरसा-नई दिल्ली स्पेशल ….. मंगलवार को

02554 नई दिल्ली-सहरसा स्पेशल…. बुधवार को

02561 जयनगर-नई दिल्ली स्पेशल….. गुरुवार को

02562 नई दिल्ली-जयनगर स्पेशल…. शुक्रवार को

05273 रक्सौल-आनंद विहार स्पेशल….. गुरुवार को

05274 आनंद विहार-रक्सौल स्पेशल…. शुक्रवार को

02557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल…. बुधवार को

02558 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल…. गुरुवार को

03307 धनबाद-फिरोजपुर कैंट स्पेशल….. गुरुवार को

03308 फिरोजपुर-धनबाद स्पेशल….. शनिवार को

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*