परीक्षार्थियों के लिए ये हैं नए दिशा निर्देश, जरूर जान लें आप
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
उत्तर प्रदेश में यूपी बोर्ड की मंगलवार से शुरू हो रही परीक्षा के लिए कई दिशा निर्देश जारी किए गए हैं, जिन्हें छात्र-छात्राओं को मानना जरूरी है। कुछ जिलों में सिलाई की गई कॉपियां भेजी गई हैं। साथ ही परीक्षार्थियों के लिए सुझाव और निर्देश जारी किए हैं। अगर आप इनको नहीं जानते हैं तो यह खबर जरूर पढ़ें….
आपको हर पन्ने पर उत्तर पुस्तिका का क्रमांक और अपना रोल नंबर लिखना होगा। बोर्ड ने 2019 की परीक्षा से ही यह व्यवस्था लागू की थी।
हाईस्कूल और इंटर दोनों परीक्षाओं की ए और बी प्रकार की चारों कॉपियों में अलग-अलग रंग की लाइन छपवाई गई है ताकि हेरफेर न हो सके।
बोर्ड परीक्षा की कॉपी पर कोई धार्मिक मत से जुड़ी बात नहीं लिखना है। अगर आपने ओम या 786 लिखा तो आपका नुकसान होना तय है। बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए चेतावनी जारी कर दी गयी है। यदि उन्हें नई कॉपी पर लिखावट शुरू करने से पहले ओम, 786 या कोई अन्य धार्मिक चिह्न अंकित करने की आदत है तो वे इस आदत को फिलहाल बदल लें।
परीक्षार्थी उत्तर पुस्तिकाओं में कभी भी अपना नाम न लिखें और न ही कॉपी के ऊपर या भीतर ओम, 786, अन्य चिह्न या कोई ऐसी बात लिखें जिससे उनका नाम अथवा धर्म प्रकट हो सके। यदि किसी परीक्षार्थी की उत्तरपुस्तिका में इस प्रकार के कोई चिह्न पाए गए तो उन्हें बाहर किया जा सकता है।
परीक्षा केन्द्र में केवल इन चीजों को लेकर जा सकते हैं…
प्रवेश पत्र और रजिस्ट्रेशन कार्ड
यथा संभव आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र
ट्रांसपरेंट जामेट्री बॉक्स, पेन, पेंसिल, रबर
साधारण घड़ी व पानी की बोतल की जरूरत हो तो
संस्थागत परीक्षार्थी अपने स्कूल की ड्रेस में ही आएं
परीक्षा केंद्र पर कभी न लेकर जाएं ये सारे सामान
अध्ययन सामग्री जैसे किताब, गाइड, कॉपी, चिट आदि
मोबाइल, हेडफोन, कैलकुलेटर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस
बैग तथा किसी प्रकार का घातक अस्त्र-शस्त्र
परीक्षार्थियों के लिए टिप्स
परीक्षार्थी अपनी पूरी नींद तथा संतुलित आहार का ध्यान रखें।
तनावमुक्त तथा सकारात्मक सोच के साथ परीक्षा केन्द्र पर जाएं।
परीक्षा के दौरान 15 मिनट का समय उत्तरपुस्तिका को पढ़ने तथा त्रुटियों को सुधार तथा कॉपी को सही ढंग से बांधने के लिए रखें।
परीक्षा कक्ष में सीटिंग प्लान के अनुसार ही बैठें। कैमरे और वाइस रिकॉर्डर की ओर ध्यान न दें। सहज होकर परीक्षा दें।
परीक्षा के समय आपस में बातचीत न करें।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*