जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

वाह रे वालंटियर : सामान्य ज्ञान कमजोर, बोलने में हिचकिचाहट चलें हैं जागरूक करने

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले में नेहरू युवा केंद्र के वालंटियर गांव-गांव लोगों को विभागीय योजनाओं के बारे में जागरूक करेंगे। उन्हें पांच हजार रुपये मानदेय दिया जाएगा। स्वयंसेवकों के चयन के लिए मंगलवार को विकास भवन सभागार में साक्षात्कार का आयोजन किया गया। इसमें विभागीय योजनाओं व समसामयिक विषयों पर सवाल पूछकर अभ्यर्थियों की दक्षता व शैक्षणिक
 
वाह रे वालंटियर : सामान्य ज्ञान कमजोर, बोलने में हिचकिचाहट चलें हैं जागरूक करने

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले में नेहरू युवा केंद्र के वालंटियर गांव-गांव लोगों को विभागीय योजनाओं के बारे में जागरूक करेंगे। उन्हें पांच हजार रुपये मानदेय दिया जाएगा। स्वयंसेवकों के चयन के लिए मंगलवार को विकास भवन सभागार में साक्षात्कार का आयोजन किया गया। इसमें विभागीय योजनाओं व समसामयिक विषयों पर सवाल पूछकर अभ्यर्थियों की दक्षता व शैक्षणिक अनुभव परखा गया।

बताया जा रहा है कि जिले के हर ब्लाक में दो-दो स्वयंसेवकों का चयन किया जाएगा। स्वयंसेवक गांवों में खुले में शौचमुक्त अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे। वहीं अन्य विभागीय योजनाओं के बाबत भी लोगों को जानकारी देकर जागरूक करने का काम करेंगे।

18 पदों के लिए 300 से अधिक आवेदन

कहा जा रहा है कि समय समय पर चलने वाले किसी विशेष अभियान के दौरान भी स्वयं सेवकों की भूमिका अहम हो जाती है। ऐसे में साक्षात्कार के जरिए स्वंय सेवकों का चयन किया गया। जिले में 18 पदों के लिए 300 से अधिक अभ्यर्थियों ने नेहरू युवा केंद्र में आवेदन किया था। हालांकि स्क्रीनिग के बाद 265 आवेदन वैध पाए गए।

अधिकांश ने किया निराश

अपात्रता, कागजातों के अभाव व त्रुटियों के चलते शेष आवेदन निरस्त कर दिए गए। वैध आवेदन वाले अभ्यर्थियों को मंगलवार को विकास भवन में साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था। जिला विकास अधिकारी पदमकांत शुक्ल की अध्यक्षता में चयन समिति के सदस्यों ने अभ्यर्थियों से उनकी शैक्षिक योग्यता और समसामयिक विषयों के बारे में सवाल पूछे। हालांकि अधिकांश अभ्यर्थियों ने निराश किया।

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से स्नातक करने वाले अभ्यर्थी कुलपति का नाम नहीं बता सके। वहीं अन्य सरल सवालों के जवाब देने में भी हिचकिचाते नजर आए। विकास भवन परिसर में अभ्यर्थियों की भीड़ लगी रही।

इस दौरान वहां पर जिला युवा अधिकारी अनिल सिंह के साथ प्रीति श्रीवास्तव व अन्य लोग भी मौजूद थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*