देवास के करेंसी छपाई केंद्र भेजे गए नोट, शिकोहाबाद से कनेक्शन की हो रही जांच
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
नई दिल्ली से कामाख्या जा रही डाउन ब्रह्मपुत्र मेल से आठ मार्च को बरामद एक करोड़ बीस हजार के नकली नोट को नासिक के देवास स्थित करेंसी छपाई केंद्र भेजा गया है। यहां नोट की छपाई की क्वालिटी की जांच की जाएगी। इसी के आधार पर जांच की दिशा और दशा तय होगी।
बताया जा रहा है कि दस मार्च को आगरा मंडल के शिकोहाबाद में नकली नोट छपाई मशीन बरामद की गई है। इस दौरान छह लोग गिरफ्तार हुए हैं। जीआरपी ने यहां भी जांच टीम भेजी है। आशंका है कि यहां से भी बरामद नोटों के तार जुड़े हो सकते हैं।
स्थानीय रेलवे स्टेशन पर आठ मार्च को दिन में 11 बजे प्लेटफार्म संख्या एक पर पहुंची डाउन ब्रह्मपुत्र मेल के बी-4 कोच के सीट संख्या 31 से लावारिस बैग में नकली नोट की खेप बरामद हुई थी। जांच में पता चला कि ये दो हजार रुपये के नोट प्रिंटेड कलर फोटो हैं। गिनती करने पर नोटों की संख्या 5010 मिली। इतनी बड़ी संख्या में नकली नोट बरामदगी के मामले को लेकर जांच एजेंसियां भी चौकन्नी हो गई हैं।
जीआरपी और आरपीएफ की टीम नई दिल्ली से पीडीडीयू जंक्शन तक हर स्टेशन की सीसीटीवी खंगाल रही है। ट्रेन की सीट संख्या 31 किसी यात्री के नाम से बुक नहीं थी। ऐसे में जांच और उलझ गई है। पांच दिनों तक नकली नोटों का पूरा विवरण तैयार किया गया। शनिवार को दो जीआरपी कर्मियों की टीम नोट की खेप लेकर देवास (नासिक) के लिए रवाना हुई। देवास के करेंसी छपाई केंद्र पर नकली नोट की क्वालिटी की जांच की जाएगी। इसी के साथ जांच आगे बढ़ेगी।
बताया जा रहा है कि यदि जांच में छपाई की क्वालिटी हाई मिली तो केंद्र की विभिन्न एजेसियां भी जांच में जुटेंगी।
फिलहाल जीआरपी पीडीडीयू निरीक्षक आरके सिंह ने बताया कि आगरा मंडल के शिकोहाबाद (फिरोजाबाद) थाना पुलिस ने आवास विकास कॉलोनी में एक घर पर आठ मार्च की रात छापा मारकर नकली नोट छापने की मशीन, सौ-सौ के नब्बे हजार के नकली नोट, अन्य कच्चा माल के साथ छह लोगों की गिरफ्तार किया गया था । आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि रैकेट का मुख्य सरगना दिल्ली का है। स्थानीय स्टेशन पर बरामद नोट भी दिल्ली से चला था। ऐसे में जीआरपी शिकोहाबाद भी टीम भेज रही है। ताकि यह पता चल सके कि कहीं बरामद नोट शिकोहाबाद में तो नहीं छपे थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*