जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पटना नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में होगी तेजस जैसी सुविधाएं, 1 सितंबर से यात्रा होगी खास

 


पटना नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में यात्रा करने वाले लोगों को जल्द ही एक अच्छी खबर मिलने वाली है। बताया जा रहा है कि इस ट्रेन को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाने का फैसला किया गया है। जानकारी के अनुसार इसमें तेजस जैसी सुविधाएं तैयार की जाएंगी, ताकि नए तेजस रैक के साथ इस राजधानी का संचालन हो सके और यात्रियों को सुखद और अच्छी यात्रा का अनुभव हो सके। 

रेलवे के सूत्रों के द्वारा बताया जा रहा है कि अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो 02309/02310 राजेंद्रनगर टर्मिनल-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल तेजस रैक के साथ एक सितंबर से चलने लगेगी। आपको बता दें कि तेजस  रैक ऑटोमेटिक प्लग इनडोर प्रणाली से युक्त है। इसके तहत सभी प्रवेश द्वार सेंट्रलाइज तरीके से नियंत्रित होते हैं, जब तक सारे दरवाजे बंद नहीं हो जाते तब तक ट्रेन स्टार्ट ही नहीं हो पाएगी।

Patna Rajdhani Express


इतना ही नहीं इल रेलगाड़ी में यात्री सुरक्षा एवं संरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा युक्त तेजस रैक के प्रत्येक कोच में यात्रियों को यात्रा संबंधी महत्वपूर्ण सूचनाएं जैसे अगला स्टेशन, शेष दूरी, आगमन/प्रस्थान का अपेक्षित समय, विलंब और सुरक्षा संबंधी संदेश के प्रदर्शन के लिए प्रत्येक कोच के अंदर 02 एलसीडी डिस्पले लगाए गए हैं। वहीं आकर्षक आंतरिक बनावट के साथ ही आरामदायक बर्थ है।

इतना ही नहीं इस खास रेलगाड़ी में पर्दे की जगह रोलर ब्लाइंड लगाए गए हैं, जो साफ-सफाई को आसान बनाते हैं। प्रत्येक कोच में साफ सुथरा डस्टबीन उपलब्ध रहता है। वातानुकूलित द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी के कोचों में साईड लोअर बर्थ की बनावट में बदलाव लाते हुए उसे सिंगल पीस बेड का रूप दिया गया है, साथ ही ऊपर की बर्थ पर जाने के लिए सुविधाजनक व्यवस्था की गई है। 

Patna Rajdhani Express

इसमें सभी यात्री के लिए मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट दिया गया है। उक्त कोचों को आरामदायक बनाने और बेहतर यात्रा अनुभव के लिए बोगियों में एयर स्प्रिंग सस्पेंशन दिया गया है। सभी कोचों में ऑटोमेटिक फायर अलार्म और डिटेक्शन सिस्टम लगाए गए हैं तथा ऐसी व्यवस्था की गई है कि आग लगने की स्थिति में ऑटोमेटिक ब्रेक लग जाएगा । 

इसी तरह संरक्षा में और सुधार के लिए नए वायरिंग के साथ व्हील स्लाईड प्रोटेक्शन डिवाईस लगाए गए हैं। इस क्रम में सभी कोचों में बायो-वैक्यूम टॉयलेट लगाए गए हैं, जो अच्छी फ्लशिंग के कारण शौचालय में बेहतर साफ-सफाई बनाए रखने में मदद पहुंचाता है। छोटे बच्चे के साथ सफर कर रही महिला यात्रियों की सुविधा के लिए शौचालय में शिशु देखभाल के लिए सीट की व्यवस्था होगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*