नहर में तैर रहे थे सौ-सौ रुपये के नोट, राजवाहा में कूद पड़े लोग
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली के बबुरी सिचाई के लिए हाल परेशान किसानों के लिए शुक्रवार दोहरी खुशियां लेकर आया। सुबह राजवाहा में लबालब पानी का प्रवाह देख किसान खुशी से झूम उठे। खेतों में पानी लगाने के लिए पहुंच गए। अभी यह दौर चल ही रहा था कि राजवाहा में मछली का शिकार करने पहुंचे मछुआरों को पानी की सतह पर सौ-सौ रुपये के नोट तैरते हुए दिखलाई पड़े।
सौ-सौ के नोट देख मछुआरे राजवाहा में कूद पड़े। नोटों को हासिल करने की आपाधापी में बड़ी संख्या में लोग पानी के तेज प्रवाह की परवाह किए बगैर राजवाहा में कूदने लगे। नोटों को पकड़ना शुरू किया। यह देख खेतों में काम कर रहे किसानों व मजदूरों का हुजूम राजवाहा के पास पहुंच गया। देर तक यह दौर चलता रहा। करीब 20 से 22 नोट लोगों के हाथ लगे। भरतलाल, रामेश्वर, जगदीश आदि ने बताया कि कटिया डालने के बाद नोट ऊपर आ रहे थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*