आज 9 बजे 9 दीया जलाकर इन 9 लोगों को करिए याद, दिखाइए अपनी देशभक्ति
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
मैं और मेरा परिवार 5 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील पर रात 9 बजे 9 दीपक जलायेगा, ताकि हमारी एकजुटता प्रदर्शित हो सके। इस 9 दीये के जरिए हम उन लोगों को याद करेंगे जो इस संकट की घड़ी में देश की सेवा कर रहे हैं….
• पहला देश के डॉक्टर्स के नाम, जो खुद की परवाह किए बगैर उपचार कर रहे हैं।
• दूसरा देश के पुलिसकर्मियों के नाम, जो खुद को जोखिम में डालकर दिन रात सड़कों पर हैं।
• तीसरा देश के प्रशासन के नाम जो हमारी एक कॉल पर मदद के लिए दौड़ पड़ रहा है।
• चौथा देश के सभी पैरा मेडिकल व अन्य कर्मचारियों के नाम, जो डॉक्टरों की टीम का सहयोग करने के लिए लगे हैं।
• पाँचवां देश के सफ़ाई कर्मियों के नाम, जो इस संकट की बेला में भी सफाई अभियान जारी रखें हैं।
• छठां देश के उन लोगों के नाम जो निशुल्क, निस्वार्थ जन सेवा कर रहे हैं और सड़कों पर निकलकर लोगों की मदद कर रहे हैं।
• सातवां सभी आपातकालीन सेवा देने वालों के नाम, जिसमें..बैंककर्मी, गैस, पेट्रोल पम्प, दूध, फल-सब्जी, न्यूज़ पेपर, पानी आदि..देने वाले शामिल हैं।
• आठवां राष्ट्र के हर व्यक्ति के नाम जो देश हित में घर पर बैठा है और लॉक डाउन का पालन कर रहा है।
• नवां उस ईश्वर के नाम जो हमें इस अंधकार से उजाले की ओर ले कर जायेगा और देश दुनिया पर आए संकट से मुक्ति दिलाएगा।
आओ जनहित में मिलकर एक साथ दीपक जलायें……।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*