जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में 37,052 गर्भवती को मिला लाभ, मिलते हैं 5000 रूपये

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show प्रथम बार गर्भवती होने वाली महिलाओं के लिए सरकार द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत जनपद में अब तक 37,052 गर्भवती को लाभ दिया जा चुका है । इसके साथ ही जनपद वाराणसी मण्डल में प्रथम स्थान पर है । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के मिश्रा ने बताया कि यह
 
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में 37,052 गर्भवती को मिला लाभ, मिलते हैं 5000 रूपये

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

प्रथम बार गर्भवती होने वाली महिलाओं के लिए सरकार द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत जनपद में अब तक 37,052 गर्भवती को लाभ दिया जा चुका है । इसके साथ ही जनपद वाराणसी मण्डल में प्रथम स्थान पर है ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के मिश्रा ने बताया कि यह योजना 1 जनवरी 2017 से संचालित की जा रही है जिसके तहत सरकार की ओर से प्रथम बार गर्भवती होने वाली माताओं को उचित खान-पान एवं समुचित स्वास्थ्य देखभाल के लिए पांच हजार रुपये प्रदान किये जाते हैं । यह धनराशि तीन किश्तों में दी जाती है। किसी भी सरकारी स्वास्थ्य इकाई पर लाभार्थी को गर्भधारण के 150 दिनों के अंदर पंजीकरण कराने पर प्रथम किश्त के रूप में एक हजार रुपये, प्रसव पूर्व कम से कम एक जांच होने पर द्वितीय किश्त के रूप में दो हजार रुपये एवं बच्चे के जन्म का पंजीकरण होने व बच्चे के प्रथम चक्र का टीकाकरण पूरा होने पर तृतीय किश्त के रूप में दो हजार रुपये दिए जाते हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनवरी 2017 से दिसम्बर 2020 तक जनपद में लक्षित 41520 के सापेक्ष अब तक कुल 37052 पात्र गर्भवती को योजना में पंजीकृत किया जा चुका है जो कि लक्ष्य का 89.23 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि योजना का लाभ अधिक से अधिक गर्भवती को मिल सके इसके लिए प्रत्येक स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं ।

राज्य स्तर पर हेल्पलाइन नंबर 7998799804 भी जारी किया गया है। इस नंबर पर कॉल करके लाभार्थी योजना के आवेदन संबंधी एवं भुगतान में आ रही समस्या का निराकरण प्राप्त कर सकते हैं। योजना की प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जाती है |

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*