प्रधानमंत्री मोदी रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करके करेंगे एक खास ऐलान
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
कोविड-19 के चलते लागू लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे । प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्वीट के अनुसार, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे ।’ इस दौरान माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के लोगों के साथ साथ राज्य सरकारों की रोल व रिस्पांसिबिलिटी को लेकर कुछ सुझाव दे सकते हैं और लॉकडाउन-4 को लेकर एक पूर्वानुमान बता सकते हैं।
आपको याद होगा कि इससे एक दिन पहले सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोविड-19 और लॉकडाउन के विषय पर चर्चा की थी । मोदी ने कहा था, ‘‘भले ही हम लॉकडाउन को क्रमबद्ध ढंग से हटाने पर गौर कर रहे हैं लेकिन हमें यह लगातार याद रखना चाहिए कि जब तक हम कोई वैक्सीन या समाधान नहीं ढूंढ लेते हैं, तब तक वायरस से लड़ने के लिए हमारे पास सबसे बड़ा हथियार सामाजिक दूरी बनाए रखना ही है।”
प्रधानमंत्री ने ‘दो गज की दूरी’ के महत्व पर फिर से जोर दिया और कहा था कि कई मुख्यमंत्रियों द्वारा रात में कर्फ्यू लगाने के लिए दिए गए सुझाव को मानने से निश्चित रूप से लोगों में सतर्कता की भावना फिर से पैदा होगी।
यह माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोगों के साथ साथ राज्य सरकारों को अगले चरण के लॉकडाउन को लेकर रूपरेखा तैयार करने व अपने अपने राज्यों की स्थिति के आधार पर फैसले लेने की बात कह सकते हैं।
इसके साथ साथ रेल व हवाई यात्राओं को लेकर भी कुछ जानकारी साझा कर सकते हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*