जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

9-12 के छात्रों को भारत सरकार दे रही है लाखों की छात्रवृत्ति, पाने के लिए जान लें ये नियम

योजना में आवेदन हेतु वेबसाइट http://yet.nta.ac.in निर्धारित है तथा अन्तिम तिथि विस्तारित करके 31 अक्टूबर, 2024 निर्धारित की गयी है। 
 

 सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की पहल

सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग का आ गया आदेश

31 अक्टूबर तक ऑनलाइन भेजना है आवेदन फॉर्म

चंदौली जिले के जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रत्नेश सिंह ने बताया कि भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग द्वारा जारी आदेश के क्रम में जिले में इस सूचना का प्रचार कराया जा रहा है, जिससे पीएम यशस्वी योजना के अन्तर्गत होनहार छात्र-छात्राओं को चयन किया जा सके।

भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के द्वारा  दिनांक 30 सितम्बर, 2024 को जारी पत्र में कहा गया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु पीएम यशस्वी योजनान्तर्गत अन्य छात्रों को टाप क्लास शिक्षा प्रदान किये जाने हेतु चयनित छात्रों को कक्षा 9-10 में अध्ययन हेतु रू0 75,000 तथा कक्षा 11-12 में अध्ययन हेतु रू0 1 लाख 25 हजार  प्रति वर्ष छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी।

उक्त योजना में आवेदन हेतु वेबसाइट http://yet.nta.ac.in निर्धारित है तथा अन्तिम तिथि विस्तारित करके 31 अक्टूबर, 2024 निर्धारित की गयी है।  अतः सभी छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उक्त तिथि तक अपना आवेदन करना सुनिश्चित करें, ताकि सभी लोग भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग की इस योजना का लाभ उठा सकें।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*