जानिए क्यों कर दी गयी है UP-बिहार बार्डर पर फोर्स की तैनाती, यह है सरकारी फरमान
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
किसान आंदोलन के समर्थन में और कृषि कानून के विरोध में 26 जनवरी को निकलने वाले ट्रैक्टर में जुलूस के लिए शासन प्रशासन ने निगरानी करनी शुरू कर दी है। इसके लिए बाकायदा पुलिस के जवानों की ड्यूटी भी लगा दी गई है।
सरकार के आदेश के अनुसार उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान यूपी बिहार बॉर्डर पर भी पूरी तरह से चौकसी बरत रहे हैं। वहां पर पुलिस के साथ-साथ पीएसी बल को भी तैनात कर दिया गया है।
आपको बता दें कि 50 से भी अधिक दिनों से चल रहे किसान आंदोलन और उसके समर्थन में 26 जनवरी को ट्रैक्टर जुलूस लगाने का ऐलान किया गया है। इसके लिए यूपी और बिहार से भी ट्रैक्टर में भरकर समर्थक और किसान दिल्ली जाने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है और उधर आने जाने वाले ट्रैक्टरों को भी रोकने की रणनीति बनाई जा रही है, ताकि 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड निकालने की किसानों की घोषणा को रोका जा सके।
इसके लिए जिला स्तर पर पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं और उनसे चौकसी बरतने का आदेश दिया गया है। उत्तर प्रदेश और बिहार के नौबतपुर बॉर्डर पर भी चंदौली पुलिस के जवानों के साथ साथ पीएसी के जवान पूरी तरह से मुस्तैद हैं और सतर्कता बरत रहे हैं।
इस बारे में थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसी भी प्रकार की कोई अव्यवस्था या अराजकता न हो इसके लिए यूपी बिहार बॉर्डर पर चौकसी बढ़ाई गई है और यह व्यवस्था अधिकारियों के अगले आदेश तक जारी रहेगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*