जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

उत्पीड़न की शिकार महिलाओं के लिए मौका, PWD गेस्ट हाउस आकर आयोग की सदस्य से करें शिकायत

 

उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य ऊषारानी 25 अगस्त को चंदौली जिले में आ रही हैं। इस दौरान वह जागरूकता शिविर में भाग लेंगी साथ ही साथ जनसुनवाई कार्यक्रम का भी आयोजन करके महिलाओं से संबंधित समस्याओं को भी सुनेंगी।

 

 इस आशय की जानकारी देते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी ने कहा है कि राज्य महिला आयोग की सदस्य ऊषारानी उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना से लाभान्वित करने एवं महिलाओं से संबंधित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाने के उद्देश्य से एक जागरूकता शिविर एवं जनसुनवाई कार्यक्रम में भाग लेंगी। इस कार्यक्रम का आयोजन चंदौली जिले के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में किया जा रहा है।

 25 अगस्त को होने वाले इस कार्यक्रम में महिला उत्पीड़न से संबंधित मामलों की शिकायतें भी सुनी जाएंगी। इस अवसर पर किसी महिला का किसी तरह का उत्पीड़न हो रहा हो तो वह न्याय के लिए अपना प्रार्थना पत्र राज्य महिला आयोग की सदस्य को दे सकती हैं।

 राज्य महिला आयोग महिलाओं की समस्याओं को सुनने के साथ साथ उनको शोषण से मुक्त करने और उनकी समस्याओं का तत्काल समाधान करके त्वरित न्याय दिलाने के लिए काम करता है। इसीलिए महिलाओं से अपील की जाती है कि वह 25 अगस्त को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में आकर अपनी समस्याओं से आयोग के सदस्य से अवगत कराएं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*