मोबाइल फोन की लत से हो रहा छात्रों को नुकसान, ये है रिसर्च
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
मोबाइल फोन की लत से यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्रों को अच्छे अंक नहीं आ रहे और वे परीक्षाओं में फेल हो रहे हैं। एक हालिया शोध में यह खुलासा हुआ है। यूनिवर्सिटी ऑफ घेंट के 700 छात्रों के मोबाइल फोन प्रयोग करने की आदतों की निगरानी की गई और इसकी उनके परीक्षाओं के अंक से तुलना की गई।
शोधकर्ताओं ने पाया कि एक घंटे की लेक्चर के दौरान जिन छात्रों में पांच बार या उससे ज्यादा अपनी फोन की स्क्रीन में देखा उनकी परीक्षाओं के अंक में पांच फीसदी की कमी दर्ज की गई। उनके अंकों की तुलना उन छात्रों से की गई, जिन्होंने पढ़ाई के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं किया।
शोध के अनुसार, पढ़ाई के दौरान छात्रों ने समय देखने के लिए, सोशल मीडिया का प्रयोग करने के लिए, इंटरनेट का प्रयोग करने के लिए और गेम खेलने के लिए किया। परीक्षाओं में कम अंक आने का संबंध परीक्षा में फेल होने से भी पाया गया। शोध में पाया गया कि जो छात्र पढ़ाई के दौरान आठ फीसदी समय तक फोन देखते थे उनके उत्तीर्ण होने की दर 60.6 फीसदी थी।
शोध के लिए जिन 700 छात्रों का चयन किया गया था वे सभी नए छात्र थे। उनसे एक प्रश्नोत्तरी भरवाई गई जिसमें उनसे प्रतिदिन मोबाइल के प्रयोग की जानकारी मांगी गई। इसके अलावा कक्षाओं और पढ़ाई के दौरान भी मोबाइल के प्रयोग की जानकारी मांगी गई। जर्नल केकलॉस में प्रकाशित शोध में शोधकर्ताओं ने लिखा, छात्रों ने कक्षाओं के दौरान औसतन 4.49 बार फोन देखा और पढ़ाई करते समय 3.19 बार फोन देखा। अत्यधिक फोन प्रयोग करने वाली श्रेणी में मौजूद छात्रों ने पांच से ज्यादा पर फोन देखा।
शोधकर्ताओं के अनुसार पढ़ाई के दौरान फोन पर ज्यादा व्यस्त रहने से उन छात्रों को सबसे ज्यादा नुकसान होता है जिनके पिता ज्यादा शिक्षित हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*