एक और खुशखबरी : संदहा से चंदौली तक रिंग रोड होगी चालू, पुल की एक लेन इस माह होगी पूरी करने की तैयारी, बनारस के जिलाधिकारी ने किया था निरीक्षण

रिंग रोड फेज-2 के अंतर्गत गंगा पर पुल निर्माण कार्य अंतिम चरण में
जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन परियोजनाओं का किया निरीक्षण
कार्यदायी एजेंसियां गुणवत्ता व समय से कराए कार्य
मैन पावर बढ़ाकर निर्माण में लाए तेजी
वाराणसी जिले के जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने रिंग रोड फेज-2 पैकेज 2 के अंतर्गत संदहा से चंदौली तक गंगा पर बन रहे पुल व जाल्हूपुर में निर्माणाधीन समेकित विशेष माध्यमिक आवासीय विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण किया। परियोजना के लिए नामित नोडल अधिकारी व कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

आपको बता दें कि कार्यदायी संस्था एनएचएआइ के प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि रिंग रोड फेज दो का सड़क निर्माण 25.528 किमी तक पूर्ण हो चुका है। गंगा पर वन रहे 1.742 किमी लंबे पुल का निर्माण प्रगति पर है। पुल के दाहिने तरफ का कैरिजवे यानी वाहन मार्ग मई अंत तक और पुल के बाईं ओर का कैरिजवे जून अंत तक पूरा होगा। पुल पर क्रैश वैरियर (आरएचएस) का निर्माण कार्य प्रगति पर है। बेयरिंग व एक्सपेंशन ज्वाइंट (आरएचएस) लगाया जा रहा है। पहुंच मार्गों का निर्माण पूरा हो चुका है। मैस्टिक डामर लगाया जा रहा है। जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता को बारीकी से देखा और कहा कि अवशेष कार्यों को शीघ्र पूरा करा लिया जाए ताकि लोगों को सुगम आवागमन सुनिश्चित हो सके। जिलाधिकारी इसके बाद जाल्हूपुर पहुंचे।

निर्माणाधीन विद्यालय के निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था सीएंडडीएस ने बताया कि बाउंड्रीवाल का निर्माण पूर्ण है और मुख्य भवन, छात्र व छात्राओं के लिए छात्रावास सहित अन्य निर्माण कार्य चल रहा है। जिलाधिकारी ने कहा इस कार्य को डबल शिफ्ट में कराया जाए। मैन पावर बढ़ाकर अवशेष निर्माण कार्यों को मानक और गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराएं। इस दौरान कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*