जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बोर्ड परीक्षार्थियों को मिलेगी रोडवेज बसों की सेवा, केंद्र तक पहुंचना होगा आसान

चंदौली जिले में 24 फरवरी से प्रारंभ होने वाली माध्यमिक शिक्षा परिषद की वार्षिक परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। उन्हें गांव से केंद्र पर पहुंचने के लिए रोडवेज बस की सुविधा मिलेगी।
 

24 फरवरी से शुरू होगी यूपी बोर्ड परीक्षा

परीक्षार्थियों को गांव से केंद्र तक ले जाने की विशेष सुविधा

रोडवेज बस सेवा संचालन की योजना तैयार

चंदौली जिले में 24 फरवरी से प्रारंभ होने वाली माध्यमिक शिक्षा परिषद की वार्षिक परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। उन्हें गांव से केंद्र पर पहुंचने के लिए रोडवेज बस की सुविधा मिलेगी। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में बस सेवा शुरू करने की योजना बनाई जा रही। इसे सफल बनाने की जिम्मेदारी डीआइओएस व एआरएम की होगी। परिवहन निगम व शिक्षा विभाग के अधिकारी दोनों पालियों में परीक्षार्थियों को केंद्र तक पहुंचाने के लिए मार्ग व समय निर्धारित कर संचालन कराएंगे।

शासन के निर्देशानुसार शिक्षा विभाग की ओर से केंद्रों की जानकारी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को भेजा जाएगा। परीक्षार्थियों की समस्या को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। हालांकि यह व्यवस्था पिछली बार आपाधापी के बीच शुरू की गई थी।

आपको बता दें कि यूपी बोर्ड की परीक्षा के दौरान रूट खुलने से भविष्य में ग्रामीण क्षेत्र के आम लोगों को भी राहत मिल सकती है। बोर्ड परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए रोडवेज बसों का संचालन परीक्षार्थियों के लिए एक अच्छा कदम है। निगम के अधिकारियों के अनुसार, रोडवेज बसों के संचालन को रूट बनाने की कवायद को दूरगामी बेहतर परिणाम की नजर से देखा जा सकता है। यदि ग्रामीण रूटों पर बसों का संचालन लाभकारी रहा। तो इन रूटों पर स्थायी बसों का चलाया जाना संभव हो सकता है। इससे ग्रामीणों को अपने-अपने गांवों तक पहुंचने के लिए डग्गामार वाहनों की निर्भरता खत्म हो जाएगी। परीक्षा के दौरान संचालित होने वाली बस में सीट रिक्त होने पर ग्रामीण भी उसमें सवार हो सकेंगे। डीआइओएस के अनुसार परिवहन निगम रूटों का किराया भी निर्धारण करेगा।

बंद नहीं होगा संचालन
एआरएम उमाशंकर त्रिपाठी ने बताया कि परीक्षा के दौरान 24 फरवरी से 15 मार्च के बीच रोडवेज बसों के संचालन की व्यवस्था कराई जा रही। जिन रूटों पर बसें चलेंगी, उन पर यदि लोड फैक्टर बढ़ता है तो संचालन बंद नहीं होगा। इस व्यवस्था से परीक्षार्थियों को सहूलियत के यात्रियों को निगम की सेवा उपलब्ध होगी।

इस  संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक दल सिंगार यादव ने बताया कि बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए यह पहल अच्छी है। क्षेत्रीय सहायक प्रबंधक परिवहन को परीक्षा समय सारिणी व 82 केंद्रों की सूची भेजी जाएगी। प्रबंधकों से बसों का समय व स्थान निर्धारण करने को कहा जाएगा। छात्रों को जानकारी देते हुए बस की सुविधा दी जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*